125+ जबरदस्त Attitude Shayari, गजब खतरनाक 2 Line शायरी Hindi

3.6/5 - (5 votes)

तीखे तेवर से भरे गजब खतरनाक attitude shayari बिल्कुल ही अनछुए आपको यहाँ chugali.in पर मिलेंगे जो आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगे; Arman भाई की दिलचस्प शायरी।

हमारे वेबसाइट पर आपको सभी तरह की शायरी मिल जाएगी Love Shayari, Sad Shayari, Attitude Shayri, Dosti Shayari, Status Shayari, Life Shayari, New एंड Old सभी तरह की शायरी मिल जाएगी।

तो चलिए देखते हैं सभी युवा लड़के-लड़कियों के पसंददीदा, Arman भाई की तेवर से भरे कुछ चुनिंदा Attitude शायरियाँ …………

Gajab Khatarnak Attitude Shayari|शायरी hindi

1.

Attitude-Shayari
Attitude-Shayari

ये दुनिया क्या दिखाएगी हमें,

हम दुनिया को दिखाने आये हैं।

क्या होता है attitude यारों,

ये सबको सिखाने आये हैं।।

2.

Attitude-Shayari
Attitude-Shayari

पाँव भले ही थके हैं, पर हार नहीं मानी है।

क्या होता है Attitude, ये सारी दुनिया को दिखानी है।।

3.

Attitude-Shayari
Attitude-Shayari

Attitude जो भरी है मुझमें, उसे जमाने को दिखाया करता हूँ।

मत टकराना भूलकर भी मुझसे

तेरे जैसे को हवा में फूंक कर उड़ाया करता हूँ।।

4.

Attitude-Shayari
Attitude-Shayari

कमजोर न समझना

मेरे हालात देखकर ,

वो हालात भी बदला है यारों

मेरे खयालात देखकर।

5.

Attitude-Shayari
Attitude-Shayari

बेगानों सी है ख्वाहिस मेरा, अफसानों में रहता हूँ।

Success तो मेरी Girlfreind जैसी है।

जिसे अपने जेब में लेकर चलता हूँ।।

6.

Attitude-Shayari
Attitude-Shayari

देखकर मुझे सारा जमाना, उल्फ़त मेरे नाम करता है।

हम वो हैं यारों जिसे, जलता सूरज भी रूककर सलाम करता है।।

7.

औरों की राहों पर तो कमजोर चला करते हैं।

आँधी हैं हम, अपना रास्ता खुद बना लिया करते हैं।।

8.

ये वक्त कह रहा है हमसे, ठहर जा मुझे देखकर।

इसकी गुस्ताख़ी क्या बयां करूँ, ये जलता है मेरी रफ़्तार देखकर।।

9.

वो कहती है मुझसे की देखा करो मुझे

जिसे हम देखना नहीं चाहते।

तुझसे ज्यादा मुझे मेरा Attitude पसंद है

जिसे हम छोड़ना नहीं चाहते।।

10.

धधकते शोलों को शबनम में बदल दे

ऐसी तक़दीर हैं हम।

वह खुदा भी तरसे दीदार के लिए

ऐसी तस्वीर है हम।।

11.

ले के जिगर शेर सा, ज़माने में जिया करते हैं।

तेरे जैसे ३६ को, रोज कफ़न दिया करते हैं।।

12.

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो,

की कामयाबी भी शोर मचा दे।

13.

सारी कायनात में खौफ किसका होता है।

डरता है जिससे सारा जमाना

हमें शौक उसी का होता है।।

14.

तू ख्वाबों का दरिया है, एक दिन गटर बन जाएगा।

मैं हकीकत का सैलाब हूँ, मुझे कौन रोक पायेगा।।

15.

जिन्दगी एक मौक़ा है, दुनिया को दिखाने के लिए।

कोई कसर नहीं छोड़ेंगे यारों, जमाने को झुकाने के लिए।।

16.

सितारे हो जिसकी गर्दिश में, उसे आसमान कहते हैं,

चलती है सारी दुनिया जिसकी ताक़त से, उसे भगवान् कहते हैं।।

जरुरत नहीं है जिसके शख्शियत को किसी पहचान की,

मोहब्बत हो जिसकी तमन्ना हर वक्त,

उसे ही Arman कहते हैं।।

17.

बिना कुछ किये तक़दीर नहीं बदलती

बिना रंग भरे तस्वीर नहीं बदलती

अगर बदलना है तो सबसे पहले सोंच को बदलो यारों

क्योंकि नियत को बदले बिना, जमीर नहीं बदलती।

18.

ज़िन्दगी मिली है यारों कुछ कर दिखाने के लिए

कस्ती मिली है यारों तूफ़ान से टकराने के लिए

मुश्किलें तो मिलेंगी ही राहों में

जज्बा मिला है यारों हद से भी आगे गुजर जाने के लिए।।

Best new attitude Shayari शायरी Hindi

19.

आँधियों से टकराने में,आसियाना कम लगता है।

धधकती आग है जो मेरे सीने में

उसे बुझाने में समंदर भी कम लगता है।।

20.

हम वो हैं जो दूसरों की सलामों से चलते हैं।

हम वो हैं जो खुद की पैमानों से चलते हैं।

आरजू नहीं है ज़माने में किसी तरह तरह की मेरे।

हम वो हैं जो लोगों की दुआयों से चलते हैं।।

21.

सपनों को सच करने के लिए जूनून चाहिए

बेवक्त लाहों के लिए सुकून चाहिए

यूँ ही नहीं मिलती मंज़िल ज़माने में यारों

कारनामें और करामात के लिए अफलातून चाहिए।।

22.

बहुत दूर जाना पड़ता है ये जानने के लिए

की आपके सबसे करीब कौन है।

23.

क्यों तुझे अपने दिल में बसा लूँ

तुझमें ऐसी कोई बात नहीं।

ये मेरा सोने का दिल है दिल

कोई खैरात नहीं।।

24.

सपने उनके सच होते हैं

जिनके सपनों में जान होती है।

पंखों से कुछ नहीं होता

हौसलों से उड़ान होती है।

Attitude Shayari 2 Line

25.

अगर गिरना है तो उस झरने की तरह गिरो

जो ऊँचे पर्वत से गिरकर भी अपना अस्तित्व नहीं खोता।।

26.

दिन में तुझे तारों की बारात दिखा दूंगा।

वक्त आने दे चूतिये , तेरी औकात दिखा दूंगा।।

27.

न कार चाहिए ना ही मोबाइल चाहिए।

ज़माने को बस यारों Killer सी स्माइल चाहिए।।

28.

न तोप काफी है, न तलवार काफी है।

ज़माने के लिए यारों अपनी एक दहाड़ काफी है।।

29.

हम उनमें से नहीं जो कामयाबी के पीछे भागते हैं।

हम तो वह हैं जिनके पीछे कामयाबी झक मारके आती है।।

30.

तादात बहुत है मुझे देखकर फटने वालों की।

अबे हस्तियाँ मिट गई हमें मिटाने वालों की।।

31.

शर्ट में मेरे हर तरफ फोग है।

जलाकर रख कर दूंगा सारे ज़माने को,

क्योंकि सीने में मेरे आग है।।

32.

औरों की राहों पर तो कमजोर चला करते हैं।

आँधी हैं हम अपना रास्ता खुद बनाते हैं।।

33.

गुरुर जिन्हे ज्यादा है अपने आप पर

उनका नशा उतार देते हैं।

जो फिरा मेरा दिमाग कभी

बस वंही 6 की 6 उतार देते हैं।।

34.

कैरेक्टर पे यारों मेरी सवाल हो जाने दे।

सबको फाड़ के रख दूंगा, मेरा रोल तो आने दे।।

35.

अकेले है मुझें कोई गम नही,

जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं।

36.

अंधेरों में जो रोशनी भर दे ,

ऐसा चिराग हैं हम ,

वीरानों में भी जो बहार कर दे ,

ऐसा दिलबाग हैं हम।

37.

तरसती हैं लहरें सागर की

हमें बाहों में भरने को ,

हमें भी ख्वाहिश है मेरे ग़ालिब

उनकी सरजमीं में उतरने को।

38.

मार के दो पैग R.S का

वो हमसे सवाल करते हैं ,

मत रहना अँधेरी गलियों में ,

क्योंकि मोहल्ले में अपने नाम के मशाल जलते हैं

Attitude Shayari Boy

39.

Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,

लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।

40.

Attitude-Shayari
Attitude-Shayari

मिटटी का दीया और

पानी की सुराही ,

आते हैं जब औकात में हम

तो मचती है फिर तबाही।

41.

सुबह कैसी भी हो यारों

लेकिन हम शाम से जाने जाते हैं,

लोग कहते हैं अरमान मुझे

लेकिन हम अपने मुक़ाम से जाने जाते हैं।

42.

लेकर मेरा नाम

ये पैगाम चलती है ,

मज़ा आता है तब

जब अपुन को देख के सबकी फटती है।

43.

हमने सूरज को जलना और आसमां को झुकना सिखाया है।

ये ज़माना भी तरसता है गुफ्तगू को मुझसे यारों

क्योंकि हमने आँधियों को भी रुकना सिखाया है।

44.

लुक तो अपना फ़ुल कातिल है,

और Attitude मे तो डिग्री हासिल है।

45.

मुझे अपने दिल में न बसाना

क्योंकि यारों

छोटी जगहों पे रहने की मेरी आदत नहीं।।

46.

समोसे के साथ मिर्ची तीखी लगती है ,

अपने Attitude के आगे

ऐश्वर्या रॉय भी फीकी लगती है।

47.

इश्क में तेरे सनम, मुझे हद से गुज़र जाने दे ,

चाहते हैं हम भी क़यामत की औक़ात देखना ,

ज़रा उसे खुलकर तो आने दे।

48.

पानी में जो आग लगा दे

ऐसा तेज़ाब हैं हम ,

जो पुरे गुलिस्तान को महका दे

ऐसा गुलाब हैं हम।

49.

रहता है तू जिस शहर में

उस शहर का मै नवाब हूँ ,

तू सवालों से लदा है

लेकिन मैं अभी भी लाज़वाब हूँ

50.

सपनों के शहर में, ये दिल नए ख्वाब बुनती है

हम उनमें से हैं, जिन्हे मंज़िल खुद चुनती है।

51.

जिसमें आरज़ू ना हो, वो इबादत ही क्या ?

जिसे हालात बदल दे वो आदत ही क्या।

52.

हम वहां खड़े होते हैं,

जहां Matter बड़े होते हैं।

53.

ज़माने को उल्फत और

ग़ालिब को कलाम दिया करते हैं ,

जितने पैसे लोग उड़ाते हैं

उतने तो हम टिप में दिया करते हैं।

54.

जिंदगी में एक सबक मिला,

अकड़ में रहो, तो लोग औकात में रहते हैं

60.

मैं ज़माने की नहीं सुनता
कि ज़माना क्या कहता है।
मैं बस वही करता हूँ
जो मुझे अच्छा लगता है।।

55.

नहीं डरता ज़माने से
कुछ भी कर गुजर जाने में।
अपनी एक शायरी ही काफी है यारों
सारी कायनात को झुकाने में।।

57.

पब्लिक यारों अभी

इस हक़ीक़त से अनजान है ,

अपने फैबुलस लुक पे साला

पूरा स्टेट कुरबान है।

58.

अरे तू क्या एमी जैक्सन है

जो इतना भाव खाती है ,

अबे जहां खड़े हो जाऊं मैं

अच्छे अच्छों की हाथ में आ जाती है।

59.

शरीफ जब अपनी

शराफत छोड़ता है ,

बड़े बड़े तुर्रम खानों का

साला नस तोड़ता है

61.

बेख़ौफ़ ज़िन्दगी जीते हैं यारों

ये कोई जोक नहीं ,

कोई पूछकर तो देखे हमसे

इस अरमान को भी सस्ती चीज़ों का शौक नहीं।

62.

मैं ये नहीं कहता कि मुझसे तुम डरो ,

लेकिन पब्लिक जो बोलती है, अपने बारे में

उसे इग्नोर भी मत करो।

63.

मै वो कश्ती हूँ जिसे

तूफानों ने पाला है ,

अबे कौन क्या उखाड़ेगा मेरा

अपना दोस्त ऊपरवाला है।

64.

माना कि मेरा अभी वक़्त खराब है ,

झुका दूंगा सारे ज़माने को

ये अपुन का जवाब है।

65.

अपनी ज़िन्दगी का

एक ही उसूल है ,

जियो तो शेर की तरह

नहीं तो साला मौत ही हमें क़ुबूल है।

67.

तेरे भाई का ये डिजायर

बहुत ही Grand है ,

अरमान ठाकुर ये सिर्फ नाम नहीं

एक Brand है।

Attitude Shayari Love

68.

दीवारों पर अपना नाम लिखना

मुझे मंजूर नहीं ,

अपना कारनामा ही ऐसा होता है

कि लोग चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे।

70.

अगर जूनून है कुछ करने का तो कौन रोकता है ?

दूसरों की रगों में ब्लड दौड़ता होगा

मगर अपनी रगों में Attitude दौड़ता है

71.

वीरानों में सावन की

बहार भर दूंगा ,

आग तो इतनी भरी है सीने में

कि जलते सूरज को भी मुटठी में धर लूंगा।

72.

अगर कुछ पल के लिए सूरज

बादलों में छिप गया ,

इसका ये मतलब नहीं कि

सूरज डूब गया।

73.

अफसानों में जब कभी भी

मेरा ज़िक्र होगा ,

ये वादा है मेरा तुझे ऐ ज़िन्दगी

ऐसे जिऊंगा कि इसे भी ,

मुझ पर फक्र होगा।

74.

औरों की हरकत पर तो

पब्लिक पहुंचती है ,

अपना क़हर जहां बरसता है

वहाँ 108 पहुंचती है।

75.

रास्तों की परवाह नहीं

मंज़िल से मुझे प्यार है ,

काटकर रख दूंगा जो आया सामने

तेरा भाई ऐसा हथियार है।

76.

Attitude-Shayari
Attitude-Shayari

जहां बात से काम ना बने

वहाँ अपुन का मुक्का चलता है ,

तू फ़िकर ना कर

मार्केट में अपने नाम का सिक्का चलता है।

77.

ज़िन्दगी एक आग का दरिया है

जहां रोज़ जलना है ,

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता बे

ऐसी राहों पे तो मुझे रोज़ चलना है।

Attitude Shayari Image

78.

हम कोई चींटी नहीं जो जमीन पर

चलते रहें ,

हम चील हैं जो ऊँची उड़ान के लिए

बने हैं।

79.

माना कि वक़्त हमपे मेहरबान नहीं है ,

हमें कोई गम नहीं ,

क्योंकि

हमें इसकी रुस्वाई भी क़ुबूल है।

80.

वो लोग गलत हैं जो ये मानते हैं कि

मेरा शौक मेरी हैसियत से ज्यादा है ,

वो ये भूल गए कि मेरा शौक ही

मेरी पहचान है।

81.

मुफ्त में तो हम अपनी नफरत भी

ना दें तुम्हें ,

तुम तो मोहब्बत की बात करते हो

मांग रहे हो खैरात हमसे और

नज़ाकत की बात करते हो।

82.

जब मुझे ख्वाहिश है YAMAHA का

तो BAJAJ क्यों दिखाते हो ,

और

जूनून है मुझे शायरी का तो

अल्फ़ाज़ क्यों दिखाते हो।

83.

तन्हा दिन को हसीं शाम में

बदलता हूँ ,

सूरज हूँ यारों शायराना वक़्त में

निकलता हूँ।

84.

जिस चीज़ को हम छू लें वो

सोना हो जाए ,

मुझसे ना उलझना कभी

कहीं ऐसा ना हो कि

उम्रभर रोना हो जाए।

85.

मैं बीते कल पे अफ़सोस नहीं करता

और ,

आने वाले कल की मुझे परवाह

नहीं।

86.

हीरे को सिर्फ जौहरी ही

तराशता है ,

हम तो वो हैं जिसे खुद वक़्त ने

तराशा है।

87.

Attitude-Shayari
Attitude-Shayari

मुझे आरज़ू पसंद नहीं

आरज़ू मुझे पसंद करती है ,

जिसे अपन चाह लें ग़ालिब

उसे नसीब अपने हवाले करती है।

88.

जो वक़्त हमें दे

वो शायद अच्छा होगा ,

लेकिन जो हम वक़्त को देंगे

वो सबसे अच्छा होगा।

89.

नाम है मेरा अरमान

बस एक बात कहता हूँ ,

ज़मीं पे नहीं है घर मेरा

इसीलिए

आसमान में रहता हूँ।

90.

हालातों में इतना वज़न नहीं कि

वो मुझे झुका सके ,

हम तो बस अपनी मस्ती में जीतें हैं यारों

किसी की इतनी हिम्मत नहीं कि

मुझ पर उंगली उठा सके।

91.

दुनिया की तराज़ू में

जज़्बों के नाप होते हैं ,

अबे तू क्या टिकेगा मेरे सामने

क्योंकि

कमीनेपन में हम

तेरे भी बाप होते हैं।

Normal Attitude Shayari in Hindi

92.

हजारों हाथ उठते हैं दुआ के लिए

लेकिन सबकी दुआ कुबूल नहीं होती।

दूसरों की खैरियत चाहता हूँ हमेशा

इसलिए मेरी दुआ फ़िज़ूल नहीं होती।।

93.

कर्मभुमी पर मेहनत सभी को करना होता है।

भगवान् सिर्फ लकीरें देता है, रंग हमीं को भरना होता है।।

94.

समस्याएं इतनी ताकतवर नहीं, जितना इन्हें मान लेते हैं।

कभी सूना है, अँधेरे ने सुबह ही ना होने दी हो।।

95.

दुश्मन को हजार मौके दो की वो दोस्त बन जाए।

मगर दोस्त को एक भी मौका ना दो

की वो दुश्मन बन जाए।।

96.

जीवन नए रास्ते बनाने के लिए है।

बंद दरवाजे देखने के लिए नहीं।।

97.

नाख़ून बढ़ने पर, नाख़ून को काटते हैं

उंगली को नहीं।

रिश्तों में फैसले आ जाये तो फासलों को मिटाओ

रिश्तों को नहीं।।

98.

नाकामी से मिली सिख ही

कामयाबी की पहली राह होती है।।

99.

बेशक हमें कामयाबी नहीं मिली, इसका मुझे कोई गम नहीं।

मेरी यह नाकामी भी, कामयाबी के तजुर्बे से कम नहीं।।

100.

अगर सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो

सूरज की तरह जलना भी होगा।।

101.

वह तूफां भी हट जाएगा, कश्ती में मेरे जाने के बाद।

आसमां भी कहेगा सितारों से रुक जाओ, चले जाना

अरमान भाई के आने के बाद।।

102.

मुझे कोई शिकायत नहीं

की मेरा वक्त खराब है।

जब अच्छा वक्त नहीं टिक सका

तो बुरा वक्त कब तक टिकेगा।।

103.

खुद को कैसे पहचाने ?

कमजोर को हालात बदल देते हैं।

मजबूत इंसान हालात को बदल देते हैं।।

104.

जब कोई कहता है की तुम इसे नहीं कर सकते तो

वह अपनी योग्यता बता रहा होता है, आपकी नहीं।।

105.

छांव में पलने वाले पौधे अक्सर कमजोर होते हैं।

हम तो धुप में पले हैं, इसलिए Power से सराबोर होते हैं।।

106.

कह दो खुदा से की मेरा यूँ इम्तिहान न ले।

जब भी मेरे दिल का सैलाब टूटा है

अच्छे-अच्छों को ले डूबा है।।

107.

बीते वक्त पर पछतावा उन्हें होता है।

जो अपने आने वाले कल को बेहतर नहीं बना सकते।।

108.

इन गिलों को, हसीं ग़ज़ल बना दूंगा।

वक्त आने दे तेरे भाई का

बेजान पत्थरों से ताजमहल बना दूंगा।।

109.

जमाने में जो नफरत किया करते हैं

हमें उनसे कोई शिकवा नहीं, यारों

क्योंकि इसी बहाने हम उन्हें याद तो आते हैं।।

110.

चमकता है जैसे सूरज आसमान पर

Creation झलकता है मेरा वैसे ही इस दूकान पर।।

111.

वो हमें पसंद नहीं करते, Attitude देखकर

क्या बात है यारों

सारी दुनिया चाहती है हमें, बस एक उसे छोड़कर।।

112.

अपने खातिर सारा कांरवां ह रुकता है।

गुरुर है जिन्हें अपनी उचाउयों पर

वो भी कदमों पर अपनी झुकता है।।

113.

चाहत है ऐसी जो बदनाम है

तेरे भाई का हर कारनामा सरेआम है।।

114.

तेवर पे अपने यारों, सारी दुनिया फना है।

तेरे जैसे सैकड़ों मरे, तब ये अरमान भाई बना है।।

115.

महफ़िल में रंगत हमसे है ,

बहारों में रौनक हमसे है ,

हमसे ही है सारा कारवां मेरे यारों

क्योंकि

सारी खुदाई में राहत हमसे है।

116.

चाहोगी मुझे तुम उस खुदा से भी ज्यादा ,

क्योंकि

ये अरमान है Famous उस फेसबुक से ज्यादा।

117.

दूसरों की ज़िंदगियाँ अक्सर सवालों पे

ख़त्म हो जाया करती हैं ,

अपनी ज़िन्दगी में वो सवालें भी

मेरे खयालों को सलाम करती हैं।

118.

मैं हूँ बेगानों सा ये कौन कमबख्त

कहता है ,

बना दूँ क़ायल जमाने को मेरी शायरी का

ये मेरा वक़्त मुझसे

कहता है।

119.

इस हालात ने बड़े -बड़ों को धूल

चटाया है ,

अबे हम तो वो हैं जिसे भगवान ने फुर्सत में

बनाया है।

120.

वो सूरज भी तरसता है यारों अपनी रोशनी के

दीदार के लिए ,

क्योंकि अपनी चमक दिन और रात की

मोहताज नहीं।

121.

बुरा वक़्त और बदनसीबी दूसरों के लिए

रुकावट होगी ,

मेरे लिए तो ये कामयाबी का जरिया है।

122.

हालात कितने भी बदतर क्यों ना हो,

मुझे मरना क़ुबूल है लेकिन Compromise

नहीं।

123.

हम कोई चिराग नहीं जो जरा सी आंधी में

दम तोड़ दे ,

अबे हम तो वो दीवार हैं जो बड़े -बड़े सुनामी का

रुख मोड़ दे।

124.

समुन्दर खामोश है इसका ये मतलब नहीं कि

वो तबाही का मंजर दिखाना भूल गया।

125.

इन लहरों से नहीं लड़ना मुझे

मै तो आँधियों के लिए बना हूँ ,

जमीं पर रेंगना मंजूर नहीं मुझे

मैं ऊँची उड़ानों के लिए बना हूँ।

126.

ये ज़रूरी नहीं कि हम जिस रास्ते पर चलें

उस पर तुम भी चलो ,

मेरी राहों पर चलना हर किसी के बस की

बात नहीं।

127.

शौक ऐसा हो कि सारी दुनिया को पता चले ,

कारनामा ऐसा हो कि सारी दुनिया को पता चले ,

भौंकने की आदत तो कुत्तों की होती है

खामोशी भी ऐसी हो कि सारी दुनिया को पता चले।

128.

ये वक़्त कहता है मुझसे कि मैं तुम्हें बदल दूंगा ,

अबे वक़्त क्या बदलेगा मुझे ?

मैं ही इसे बदल दूंगा।

I am Mukund from Chhattisgarh, India. This is a Hindi blog website, where various types of information and news are provided.

1 thought on “125+ जबरदस्त Attitude Shayari, गजब खतरनाक 2 Line शायरी Hindi”

Leave a Comment

%d bloggers like this: