आयुष्मान खुराना Bio, Wiki, Movies, Bro, Wife, Kids हिंदी में

Rate this post

इस पोस्ट में आयुष्मान खुराना/Ayushmann Khurana की movies, brothers, song, wife, kids, age, height, net worth के बारे में बताया है।

युवाओं के दिलों पर राज करने वाले Bollywood industries के उभरते कलाकार भारतीय अभिनेता,  गायक,  अच्छे लेखक,राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्म फेयर पुरस्कार  तथा विभिन्न अवार्ड प्राप्त करने वाले बॉलीवुड इंडस्ट्री मे  जिन्होंने अपने दमदार परफारमेंस एवं अभिनय के दम पर  बहुत ही कम समय मे एक चमकता हुआ बॉलीवुड सितारा के रूप में उभर रहे है

आयुष्मान खुराना Biography Hindi में

ayushmann-khurana-movies-brother-wife-kids-hindi
ayushmann-khurana-movies-brother-wife-kids-hindi
Birth जन्म14 सितंबर 1984
Age उम्र 36 वर्ष (2021 की स्थिति में )
बचपन का नामनिशांत खुराना
जन्मस्थान चंडीगढ़ ( पंजाब) 
Height 175cm | 1.75meters | 5’9” feet inch
Weight70 kg / 154 lbs
Chest40 inches
Waist32 inches
Biceps12 inches
Eye colourBlack
आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurana – जीवनी | Movies | Brother | Wife | Kids | Age | Songs

Ayushmann Khurana: Family हिंदी में

पिता का नाम Fatherपी. खुराना (जो की पेशे से एक Astrologer हैं)
Mother(माता का नाम)पूनम खुराना
Brother(भाई)Brother(भाई) –  Aparsakti khurana(अपारशक्ति खुराना)
( फिल्म एक्टर- दंगल फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की)
Sister-in-law(भाभी)Akriti khurana (Aparsakti khurana की wife, विवाह – सन 2008)
wife(पत्नी का नाम)Tahira Kashyap(ताहिरा कश्यप),शादी नवम्बर 2008
sonVirajveer Khurrana, जन्म – 2012
DaughterVirushka Khurrana
आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurana: Family / परिवार

परिवार की जानकारी family details:

 आयुष्मान खुराना चंडीगढ़ के रहने वाले हैं उनके पिताजी का नाम- P. Kurrana है जो भारत के एक प्रसिद्ध ज्योतिषी हैं तथा 30 से ज्यादा किताब ज्योतिष विज्ञान पर लिख चुके हैं उनके माता जी का नाम- अनीता खुराना जो हाउसवाइफ हैै उन्होंने M.A. की पढ़ाई की है उसकी वाइफ ताहिरा कश्यप जो आयुष्मान खुराना का बचपन की दोस्त थी, सन 2008 में दोनों ने शादी किया तब से आज तक साथ में रहते हैं उनके दो बच्चे भी हैं पहला लड़का जिसका नाम विराजवीर जिसका जन्म 2 जनवरी 2012 में हुआ। दूसरी लड़की जिसका नाम –  वरुस्का खुराना जिस का  जन्म 21 अप्रैल 2014 में हुआ। आयुष्मान खुराना भारतीय अभिनेता, गायक,  लेखक के रूप में कई अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं।

Aayushman Khurana की शिक्षा :-  आयुष्मान खुराना की प्रारंभिक शिक्षा  चंडीगढ़ के सेंट जॉन स्कूल मे  हुआ। बचपन मेंं  वे अपने दादी जी के साथ बहुत खेला करते थे उनकी दादी जी एक मिमिक्री आर्टिस्ट थी, वे अभिनेता राजकुमार की मिमिक्रीरी करती थी उसे देखकर आयुष्मान खुराना को बचपन से एक्टर बनने की इच्छा थी।               

4 साल की उम्र में पहली बार सिनेमा हॉल गए और माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब देखा और एक्टर बनने का निर्णय कर लिया। स्कूल life मे आयुष्मान  ने  विभिन्न   नाटक,  स्टेज़ सोव मे हिस्सा लेते रहे। आगे की पढ़ाई DAV college चंडीगढ़  में kiya कॉलेज में होने वाले स्टेज शो में भी वह भाग लिया करते थे, आयुष्मान खुराना ने एक्टिंग को बढ़ाने के लिए (पंजाबी ) थिएटर में  तथा डीएवी कॉलेज के आगाज़ मंचन का सदस्य बन गए।

उन्होंने 5 साल तक अच्छे से थिएटर किया  जो चंडीगढ़ में एक सक्रिय थिएटर है।  उन्होंने नुक्कड़ नाटकों में अभिनय किया और नेशनल कॉलेज फेस्टिवल जैसे मूड इंडिगो,  आईआईटी मुंबई, और सेंड बैट्स शिमला में पुरस्कार जीते।

  17 वर्ष की उम्र में आयुष्मान खुराना पहली बार टीवी पर नजर आए, उन्होंने एक रियलिटी टीवी शो में हिस्सा लिया था और वहां सबसे कम उम्र के प्रतिभागी थे जिन्होंने टीवी शो पर भाग लिए थे, सन 2004 में आयुष्मान खुराना एमटीवी के एक रियलिटी शो में विनर भी बने जिससे उन्हें काफी popularity मिली। 

     चंडीगढ़ में आयुष्मान खुराना ने मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया तथा अपनी एक्टिंग को उभारने के लिए वह हमेशा प्रयास करते रहे।  मिडिल क्लास फैमिली से belong  करने वाले आयुष्मान खुराना  का जीवन  एक आम आदमी की तरह  था वे बहुत मेहनत और संघर्ष करते रहते थे। उसने धर्मवीर भारती के अंधा युग में अश्वत्थामा की भूमिका निभाई इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला तथा उन्हें राजीव  मंसद द्वारा आयोजित सन 2017 अभिनेताओं की गोलमेज सम्मेलन में आमंत्रित कियाा गया था।

 Mumbai  जाने का सफर – आयुष्मान खुराना mumbai गए जहाँ उन्होंने कई फिल्मो के लिए ऑडिशन दिए लेकिन वे select नहीं हुए। पत्रकारिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी पहली नौकरी बिग एफ एम नई दिल्ली में  लगी। 

आयुष्मान खुराना ने रेडियो स्टेशन में radio jocky के रूप में काम किया। मान न मान मैं तेरा आयुष्मान शो की       मेजबानी किया और सन 2017 में इसके के लिए यंग अचीवर्स पुरस्कार भी जीता, वह दिल्ली में भारत निर्माण पुरस्कार के सबसे युवा प्राप्तकर्ता है। रेडियो के बाद खुराना युवाओं के लिए एक सूचनात्मक सो  पेप्सी, एमटीवी, द वॉइस ऑफ यंगिस्तान, के साथ एमटीवी पर एक वीडियो  जॉकी   बन गए।

                    फिर आया खुराना के जीवन में बड़ा बदलाव, mumbai ( formerly called Bombay ) में उन्हें पता चला कि एमटीवी शो के लिए ऑडिशन चल रहा है तो वह ऑडिशन देने गया और select हुआ, यह टर्निंग पॉइंट था फिर आयुष्मान खुराना बहुत से टीवी शो में नजर आए जैसे Chak De India,  MTV fully faltoo . फिर आयुष्मान खुराना को टेलीविजन में कई प्रपोजल मिलने लगे और उन्होंने कई प्रपोज को होस्ट भी किया India’s Got Talent,  music का महा मुकाबला और ipl सीजन 3 में भी नजर आए, इससे खुराना tv star के रूप में उभरे।

   आयुष्मान खुराना का Bollywood सफर:

सन 2012 में निर्देशक -सुजीत सिरकार, निर्माता- जॉन अब्राहम द्वारा produce किए Vicky Donor से आयुष्मान खुराना ने अपने फिल्मी करियर का शुरूआत किया ।  विकी डोनर में आयुष्मान एक शुक्राणु दाता के रूप में अभिनय किया फिल्म की तैयारी के लिए उन्होंने अभिनय कार्यशाला में भाग लिया और चिकित्सा पेशेवरों के साथ बातचीत किया। विकी डोनर एक व्यावसायिक  सफलता के रूप में उभरी लगभग ₹10 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म ने ₹61 करोड़ से अधिक  कमाई की।

यह फिल्म  हिट रही, आयुष्मान खुराना के एक्टिंग  को सभी दर्शकों ने पसंद किया इस फिल्म में उसके सराहनीय एवं अच्छे कार्य को देखते हुए आयुष्मान खुराना को best male डेब्यू award से नवाजा गया, फिर क्या था आयुष्मान खुराना की जिंदगी बदलने लगी उन्हें कई फिल्मों में ऑफर आने लगे और वो युवाओं के दिलों में बसने लगे।

 Ayushmann Khurrana movies:

 Vicky Donor फिल्म के अपार सफलता के बाद और भी फिल्म में काम करने का अवसर मिला, हरामजादा, बेव्कुफ़िया, नौटंकीसाला लेकिन यह फिल्में हिट नहीं रही इन फिल्मों में आयुष्मान खुराना को नाकाम होना पढ़ा लेकिन वह हार नहीं माने और कड़ी मेहनत करते रहे पर सन 2012 में आई फिल्म दम लगा के हईशा, सुपरहिट रही सन 2017 में बरेली की बर्फी, शुभ मंगल ज्यादा सावधान हिट रही सन 2018 में आई फिल्म अंधाधुन, बधाई हो सुपरहिट फिल्में रही, इन सभी फिल्मो  में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग को लोगो ने बहुत पसंद किये और फिल्म अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को National Award से सम्मानित किया गया, इनके एक्टिंग और कारनामे नेBollywood में  तहलका मचा   दिया और देखते ही देखते आयुष्मान खुराना  एक चमकता हुआ सितारा बनकर उभर गया।

       एक  Interview  में आयुष्मान खुराना ने कहा कि मैं अपने फिल्मों के सिलेक्शन अच्छी स्क्रिप्ट को लेकर करता हूं क्योंकि मैं चाहता हूं लोग मेरी फिल्मों  को पुरे परिवार के साथ बैठकर देख सकें, साथ कुछ  सीख  ले सके। मेरे लिए अच्छा निर्देशक मायने नहींं  रखता क्योंकि  ज़रूरी नहीं,  अच्छे निर्देशक ही अच्छा फिल्म ला सकते हैंं फिल्मों की स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए।

       आयुष्मान खुराना अच्छे गायक भी हैं Ayushmann Khurrana Song सन 2012 में आई अपनी डेब्यू फिल्म विकी डोनर में आयुष्मान खुराना की आवाज का जादू सभी को नजर आया उन्होंने( पानी दा रंग ) song गाया जिसके लिए उन्हें best flay  Jack के सम्मान से नवाजा  गया। Ayushmann Khurrana के कुछ बेहतरीन Song के नाम pani da rangSadi galinah goriyenaina ye zindagimitti di khushbuik vaarinazm nazmyahi hu mainO hireeyekanzoos आयुष्मान खुराना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हम पश्चिम एक्सप्रेस नाम की ट्रेन जो दिल्ली से मुंबई जाती थी उसमें कॉलेज के दिनों में अपने दोस्तों के साथ गाना गाकर पैसे इकट्ठा किया करते थे और हमें इस ट्रेन में गाने के बाद जो पैसे मिलते थे हम इतने पैसे में गोवा घूम कर आ सकते थे।

गाने की प्रैक्टिस उन्हें कॉलेज के दिनों से ही था इसलिए आयुष्मान खुराना एक अच्छे गायक के रूप में भी सामने आए, जिंदगी में कड़ी मेहनत और संघर्ष ही  इंसान को सफल बनाने में सहायक होते हैं यह बात भी अपने फैंस के लिए कहा।

 शादी arried: सन 2008 में आयुष्मान खुराना ने अपने बचपन के दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी कर ली दोनों एक दूसरे को स्कूल के दिनों से ही जानते थे। दोनों की मुलाकात एक कोचिंग क्लास में हुई थी। दोनों एक दूसरे को बहुत पसंद करते थे।  दोनों की लव स्टोरी भी काफी इंटरेस्टिंग रही, दोनों एक दूसरे के फर्स्ट लवर है ताहिरा कश्यप उनके लाइफ की पहली और आखरी लड़की रही है हाल ही में अपनी वाइफ ताहिरा कश्यप के लिए आयुष्मान खुराना ने करवा चौथ का व्रत रखा था क्योंकि उनकी वाइफ  कैंसर से पीड़ित  चल रही है। 

          हाल ही में ताहिरा कश्यप ने अपने पति द्वारा रखे गए करवा चौथ के व्रत को काफी सराहा और कहां कि हम हमेशा ऐसे ही प्यार करते रहेंगे मैं दवाई ले रही हूं इसी कारण मैं व्रत नहीं रख पाई और मेरे पति ने मेरे लिए यह व्रत रखा या हम दोनों के प्यार का नजराना है यह बात उन्होंने अपने ट्विटर में पोस्ट की थी।

 Craking the code   नामक  book आयुष्मान खुराना ने अपने पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ मिलकर लिखी उन्होंने इसमें बताया किया किताब उन लोगों के लिए है जो है  मायानगरी में जगह तलाश कर रहे हैं, इस किताब में आयुष्माान  खुराना ने अपने love life से लेकर school life तथा filmi career के बारे में कई दिलचस्प किस्से को शेयर कियाा है।                  

आयुष्मान खुराना का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लेटर का हमेशा इंतजार रहता है। Bollywood के हर एक्टर को बच्चन साहब के लेटर का इंतजार रहता है आयुष्मान को बच्चन साहब के द्वारा 2 लेटर मिल चुके हैं पहले लेटर उन्होंने तब लिखी जब दम लगा के हईशा फिल्म आया था दूसरे लेटर,  आयुष्मान खुराना को नेशनल अवार्ड मिला उस समय बच्चन साहब ने लिखा, आयुष्मान का कहना है की बॉलीवुड के महानायक बच्चन साहब का लेटर किसी अवार्ड से कम नहीं है।

बॉलीवुड के चमकते हुए सितारे आयुष्मान खुराना के बारे में हम आपको जानकारी देते रहेंगे अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे। 

I am Mukund from Chhattisgarh, India. This is a Hindi blog website, where various types of information and news are provided.

Leave a Comment

%d bloggers like this: