आज इस पोस्ट में CG Dancing स्टार Karan Kiran के बारे में:- उनकी biography, age, photo, dance को देखेंगे; 2019 से ही इन्होनें छत्तीसगढ़ी गानों पर डांस करके धूम मचाया है।
अगरआप किसी कार्य की शुरुआत करते हैं तो वह निरंतर आगे बढ़ते जाता है यदि आप की कोशिश निरंतर चलता रहे तभी।इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने कार्य के प्रति लगन और पूरी निष्ठा के साथ करें एक दिन यही लगन आपकी कदम चूमेगी।
वो कहा जाता है न” करत-करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान । रसरी आवत-जात के, सिल पर परत निशान। ।।”उपर्युक्त दोहा महान कवी वृन्द द्वारा रचा गया है। इसमें वे कहना चाहते हैं की निरंतर परिश्रम करते रहने से असाध्य माना जाने वाला कार्य भी सिद्ध हो जाया करता है। असफलता के माथे में कील ठोककर सफलता पाई जा सकती है। जैसे कूंए की जगत पर लगी सिल (शिला) पानी खाींचने वाली रस्सी के बार-बार आने-जाने से, कोमल रस्सी की रगड़ पडऩे से घिसकर उस पर निशान अंकित हो जाया करता है।
इसी तरह से आज Social Media में चल रहे वायरल वीडियो के भीड़ में कभी न कभी आपकी भी बारी आएगी, यदि आपमें टैलेंट हो तो लोग बहुत पसंद करते हैं और येएकदिन वायरल हो जाता है। इसी तरह छत्तीसगढ़ का आज एक जाना माना पसंदीदा कलाकार जो छत्तीसगढ़ में आज नाम के मोहताज नहीं रहे। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से Belong करने वाले दो भाई बहन जिनका नाम है करण और किरण ने आज छत्तीसगढ़ में खूब नाम कमाया है।
आइए जानते हैं कि उन्होंने किस तरह अपना नाम रोशन किया साथ ही अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया…
करन किरण का परिचय | Karan Kiran Biography
आज छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरा भारत डांस करने वाले कलाकारों का दीवाना हो चुका है। भारत के कई टीवी चैनलों में डांस प्रोग्राम जिसका सीधा प्रसारण भी होता है का प्रसारण लगातार होता चला आ रहा है। इसके अलावा Singing Compition का भी आयोजन किया जाता है ।भारत में डांस का क्रेज आज से नहीं बल्कि प्राचीन काल से चला आ रहा है, तब राज दरबार में डांस किया जाता था और आज मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रचार प्रसार किया जाता है।
आज हम छत्तीसगढ़ के फेमस Dancing जोड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो रिश्ते में सगे भाई-बहन है, करण और किरण (किरण कारन से बड़ी है) के बारे में.. कि वह क्या करते हैं? कहां रहते हैं? उनके परिवार में कौन हैं? उनकी मासिक आय क्या है ? तो चलिए जानते हैं दो भाई-बहन करण और किरण के बारे में… .
करन की व्यक्तिगत जानकारी | Karan Biography

जन्म | करन का जन्म 5 अक्टूबर को रायगढ़ जिला में हुआ था। (सन् 2002) |
उम्र | उम्र- 18 साल (अनुमानित) |
पूरा नाम | करणका पूरा नाम करणचौहान है। |
पढ़ाई | 9वीं ( स्कूल का नाम उपलब्ध नहीं ) |
Profession | Dancer ( Youtube, Stage Performer/ Live Performance ) |
रुचि | एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपने बचपन से ही डांस में रुचि रखते थे और करीब 5 वर्ष की उम्र से डांस करना प्रारंभ कर दिया था। बचपन से रुचि होने की वजह से उन्हें सफलता मिलने में देरी नहीं लगी। |
निवास | रायगढ़ (छत्तीसगढ़) |
किरण की व्यक्तिगत जानकारी | Kiran Biography

पूरा नाम | किरण चौहान(ये करन की दीदी है) |
जन्म | इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हुई है। |
उम्र | 21 वर्ष (2021 की स्थिति में) |
शिक्षा | B.Sc. 1st year(कॉलेज का नाम उपलब्ध नहीं) |
Profession | Dancer(Youtube, StagePerformer, LivePerformance) |
विवाह | नहींहुआहै। |
रुचि | डांस |
निवास | रायगढ़ (छत्तीसगढ़) |
◆ रायगढ़ कैसे पहुंचे:- रायगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे पश्चिमी जिला में से एक है।यह जिला ओड़िसा से लगा हुआ है इस कारण यहां के लोग ओड़िया भाषा का भी इस्तेमाल करते हैं। यहां पहुंचने के लिए ट्रेन और सड़क दोनों मार्ग सुरक्षित है। यह हावड़ा-मुम्बई रेल मार्ग में एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। यहाँ सभी तरह की ट्रेन रुकती है।
Karan Kiran के परिवार
करण किरण के परिवार में उनके माता-पिता और एक बड़ी दीदी है। इनका एक मध्यम परिवार है और परिवार में इनके पिता मुख्य सदस्य हैं। इनके बड़ी दीदी की शादी हो चुकी है जो वायरल वीडियो में डांस करते हुए नजर आ रही है।परिवार बहुत ही शांत स्वभाव का है ।
★पिता जी ने दिया साथ
इनके पिता शांत स्वभाव के सहनशील व्यक्ति हैं, जिसके वजह से परिवार में सामंजस्य बना रहता है । किसी के जीवन में उल्लेखनीय परिवर्तन करने के लिए पिताजी का बहुत बड़ा योगदान रहता है ।इसी तरह केयोगदान करण किरण के महान पिता का भी है, जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनका साथ दिया ।
करण किरण के पिताजी एक डांसर भी थे परंतु किन्ही कारणवशउनके पैर में मोच आ जाने के कारण वह डांस के कार्य क्षेत्र को छोड़कर एक दूसरे व्यवसाय में जुटे हैं और अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर रहे हैं ।किरण ने बताया कि उनके पिता एक अच्छे डांसर हैं और वे उन्हीं से प्रेरणा लेकर डांस में रुचि दिखाई ।
जब वह छोटे थे तो उनके पिता डांस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अन्य गांव एवं शहर में जाकर परफॉर्मेंस करते थे, जिन्हें देखकर वह भी प्रेरित हुए और जब वे बड़ा होकर दूसरे जगह डांस करने जाते थे तो उनके पिता उन्हें साइकल में बिठाकर उस स्थान पर ले जाते थे जहां प्रतियोगिता हो रहा है ।
एकबार तो ऐसा भी हुआ था कि प्रतियोगिता में जाने के लिए उनके पिता का तबीयत खराब था फिर भी वे उन्हें साइकल में बिठाकर रात्रि कालीन डांस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लेकर गए। पिता के महत्व को समझते हुए हम अपने कार्य के प्रति लगन दिखाएं और उसमें सफलता पाएं इसका स्पष्ट उदाहरण करण किरण हैं।
वह दोनों भाई बहन हैं ।आज उनके पिता भले ही डांस नहीं करते परंतु इन दोनों ने अपने पिता का नाम रोशन किया और इस मुकाम पर पहुंचा कि आज बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल एवं अन्य वेब पोर्टल में उनका इंटरव्यू छप रहा है ।उसने इस सफलता का श्रेयअपने पिता जी को दिया।
★दीदी की भूमिका
वायरल वीडियो में करण किरण के साथ दो अन्य लड़कियां भी दिख रही हैं, जिसमें से साड़ी पहनी हुई लड़की करन किरन की दीदी है इसका शादी हो चुका है। उसने भी इस गाने में डांस किया और अनजाने में यह वायरल भीहुआ।यह वीडियो उसके दीदी के नाम भी हो गया है।
करण की दीदी पहले स्टेज परफॉर्मेंस करने के लिए अपने पापा के साथ दूसरे गांव जाया करती थी जिसे करण किरण बचपन से देख रहे थे, उनके डांस के जुनून को करण किरण ने भी समझा और आज इस सफलता के मुकाम पर पहुंच चुके हैं ।विवाह उपरांत वे अब डांस करने जाते हैं या नहीं इसकी जानकारी भी हमें उपलब्ध नहीं है ।
करण किरण के दीदी का विवाह किसके साथ हुआ है? और कहां हुआ है ? इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हुई है।
★जीवन शैली
करण किरण की जीवन शैली की एक आम इंसान की तरह ही है उन्हें भले ही सफलता मिली है परंतु इसमें उनके स्वभाव पर तनिक भी परिवर्तन नहीं आया और वे बहुत ही सरल स्वभाव के हैं। वे अभी पढ़ाई कर रहे हैं और इस पढ़ाई में आगे बढ़ रहे हैं साथ ही अपने डांस करने की प्रतिभा को भीलोगों के सामने ला रहे हैं।
★संघर्ष
किसी भी कार्य को करने से पहले हमारे द्वारा उठाया गया पहला कदम ही महत्वपूर्ण होताहै। यह कदम बहुत ही संघर्ष पूर्ण होता है जिसके लिए कई कठिनाइयों से भी गुजरना पड़ता है करण किरण ने इस तरह के संघर्षपूर्ण जीवन से ऊपर उठकर आज सफलता को पा चुके है लेकिन हम संघर्ष की बात कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं इनके संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में…
किरण ने बताया कि वह पहले Dance Compitition में जाया करते थे और वहां Night Dance Show में Participate करअपना Performance देते थे , जो लोगों को खूब पसंद आया करता था । परंतु उनकी चाहत थी कि वह और बड़े मंच पर जाकर अपना प्रस्तुति दें और लोगों को Encouragement करें ।उनके पिता भी इसमें काफी योगदान ( Contribution ) दिए और करण किरण को NightDanceShow के लिए प्रतियोगी स्थान पर लेकर गए।
★अदिति स्टूडियो
Popular Social Media’Youtube’ में एक चैनल अदिति स्टूडियो का भी है जो रायगढ़ स्थित स्टूडियो का यूट्यूब चैनल है।Aditi Studio Official चैनल में अब तक128 वीडियो Upload चुका है परंतु कितने Subscriber हैं इसकी जानकारी नहीं दी गई है ।AditiStudioOfficialचैनलमेंTotal Views 65,098,470 हैं।किरण ने बताया कि उन्होंने Aditi Studio के माध्यम से अपना प्रस्तुति दिया और इसमें उन्होंने करीब 50 से अधिक वीडियो में काम किया ।वायरल वीडियो इसी चैनल में डाला हुआ है। इस चैनल के popular Video निम्न है-
- ये मोर दीवानी
- नई जानो का बीमारी हे मोला
- नईजानो/ वायरल वीडियो
- रायगढ़ वाली रानी/ बर्थडे डांस वीडियो
- कोचई पान/बर्थडे डांस वीडियो
करन किरण Dance
★वायरल वीडियो
यूट्यूब में वायरल हो रही वीडियो करण के बर्थडे का है जिसमें उन्होंने डांस किया था । किरण ने बताया कि मेरे भाई करण का बर्थडे सेलिब्रेशन में अदिति स्टूडियो के भैया को भी बुलाए थे जिन्होंने यह वीडियो बनाया और अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड किया यह वीडियो कुछ दिन तक सामान्य वीडियो के जैसे ही चलते रहा परंतु कुछ दिनों के बाद ही इसमें लगातार View बढ़ते गए।
उन्होंने बताया कि इस वीडियो में जो गाना पर वह डांस कर रहे हैं उसकी वजह से और उनके गाना के हिसाब से डांस स्टेप की वजह से ये वीडियो वायरल हुआ है। साथ ही यह भी बताया की उस वक्त कोई गाना बदलने वाला नहीं था तो एक गाना लगा देने के बाद जो चल रहा था वही गाना लंबे समय तक चलता था तो ऐसे मौके पर वे डांस कर रहे थे और यह वीडियो बना और आज वायरल भी हो गया। इस वीडियो में किरण और उसकी दीदी डांस कर रही है साथ ही एक अन्य लड़की भी है जिसकी पहचान हमें उपलब्ध नहीं हुई है। यह वीडियो शायद घर के सामने ही बना है और वही Cake Cutting होते हुए भी दिखाया गया है इस वीडियो में घर के अन्य सदस्य अथवा रिश्तेदार भी मौजूद हैं और डांस का आनंद ले रहे हैं ।
यह वीडियो Youtube के अलावा Instagram, Facebook, Whatsapp सभी Social Media Platform में वायरल हुआ था । इसी वायरल वीडियो के वजह से उन्हें अन्य स्टूडियो में भी काम करने का मौका मिला।
★कैसे Famous हुए
इस वायरल वीडियो को सभी Social Media Platform में जगह मिलने के कारण अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंचा और इन्होंने अपना पहचान लोगों के सामने दिया। इस तरह से उनका वीडियो भी वायरल हुआ और यह फेमस भी हो गए।
★Karan Kiran पहला एलबम song
किरण ने बताया कि उनका पहला Album Song KC-Studio में रिलीज हुआ, जिसके गाने का बोल था “रिचार्ज करा देना गा” यह वीडियो आज 8 मिलियन से भी अधिक View चला गया है ।
★AVM की भूमिका
वीडियो वायरल होने के बाद AVM स्टूडियो ने करण किरण को अपने स्टूडियो में काम करने के लिए आमंत्रित किया और कई Singer के Video Song में काम दिया ।कई Video Song ऐसे भी हैं जो Famous भीहुए।
★interview
करण किरण के Interview लेने के लिए कई Web portal, Youtube चैनल वाले उनके घर तक पहुंच गए और उनका इंटरव्यू भी लिया। इसमें कुछ प्रमुख चैनल इस प्रकार हैं –
- Aditi Studio Official
- CG Liv
- Chhattisgarh Xpress News
★Film
करण किरण को अभी एक छत्तीसगढ़ी फिल्म का ऑफर मिला है जिसका नाम है मया होगे।
★खुद का Youtube चैनल
करणकिरणने अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना लिया है जिसका नाम karan&kiran Official है।इसमें 32.9K Subscriber हैं और 4,183,166 Views आया है ।इसमेंवे शॉर्ट्स बनाकर डालते हैं साथ ही अब वह vlog भी बनाते हैं।
★ Album Song
करण किरण ने अब तक Album Song मेंकामकियेहैं, इसमें से कई वीडियो गाने Hit भी रहे हैं ।कुछ गाने नीचे दिए गए हैं –
1 कोचईपान/ Female (22M)
~ The ADM Production
2मयामयालागे(18M)
~ AVMGANA
3 रिचार्जकरादे (8.8M)
KC-Studio
4झांझरवालीओ (7.7M)
AVM Gana
5 तोरलायचालहंगामभारीपावरहे(7M)
AVM Gana
★मासिक आय – इनके मासिक आय के बारे में जानकारी नहीं मिला
★Social Media Link
👧 Kiran ( किरण)
https://instagram.com/karan_kiran21?utm_medium=copy_link
User ID – karan_kiran21
👦 Karan (करन)
https://instagram.com/karan_chouhan021?utm_medium=copy_link
UserID- karan_chouhan021