नमस्कार दोस्तों, आज हम इस पोस्ट Khan Sir Patna का जीवन परिचय, Wikipedia, Biography, Real Name, Wife, Age व सक्सेस जर्नी पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
‘खान सर पटना‘ के नाम से मशहूर ‘Khan sir‘ कॉम्पिटिशन पेपर की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के हीरो हैं। अध्यापन करवाते समय उनका टीचिंग स्टाइल व सेन्स ऑफ़ ह्यूमर कमाल का होता है।
खान सर को प्रसिद्धि YouTube सोशल मिडिया से मिला है, जहां उनके 17 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब तबके के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना है।
खान सर को शुरू से ही फ़ौज में जाने का बहुत मन था, पर किसी कारण से बन नहीं पाए, लेकित वे खुद को एक सैनिक ही मानते हैं वे नियम, अनुसासन का कड़ाई से पालन करते व अपने स्टूडेंट को करवाते हैं.
खान सर कहते हैं, आप अपने पर पहले समय दीजिये, खुद कीजिये, जो अपने आप पर खर्च करते हैं, आने वाले समय में लोग उन्हें गूगल पर सर्च हैं।
Table of Contents
khan Sir का जीवन परिचय, Wikipedia, Biography

जन्म तिथि | दिसंबर, 1993 |
जन्म स्थान | गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) |
उम्र | 29 वर्ष |
वर्तमान निवास स्थान | पटना (बिहार) |
प्राथमिक शिक्षा | देवरीया (उत्तर प्रदेश) |
कॉलेज | इलाहबाद यूनिवर्सिटी |
उच्च शिक्षा | B.sc, M.sc |
खान सर का जन्म दिसंबर,1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ, इन्होनें अपनी प्राम्भिक पढ़ाई उत्तर प्रदेश के देवरीया जिले के भाटपर रानी के परमार मिशन स्कूल से किया है।
3 बार गए जेल: खान सर जब कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे, तब वेस्टूडेंट यूनियन के सदस्य थे, वे अक्सर विद्यार्थियों के हक के लिए हो रहे आन्दोलनों में हिस्सा लेते थे, जिससे उन्हें 3 बार जेल जाना पड़ा।
khan sir qualification: खान सर ने इलाहाबाद युनिवेर्सिटी से B.SC और M.SC किया है।
खान सर की शुरू से ही इच्छा देश सेवा करने का था, की वे फ़ौज में जाकर सेवा करे। उन्होंने एक बार बताया था की वे NDA(National Defence Academy राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में जाना चाहते थे, और इसके परीक्षा में वे सफल भी हुए, पर मेडिकल चेक-अप में वे अनफिट हो गए क्योंकि, दुर्घटना में उनका हाथ टेढ़ा हो गया था, इससे वे काफी निराश भी हुए थे।
पिता जी ने खान सर को मोटीवेट किया और कहा की केवल सेना में जाना ही देश की सेवा करना नहीं है, अन्य तरह से लोगों की मदद करना भी सेवा करना होता है।
खान सर ने देखा की बिहार में गरीब तबके के बच्चों के क्वालिटी एजुकेशन नहीं मिल पा रहा है, इसलिए उन्होंने पटना में इन लड़के-लड़कियों को मात्र 200 रु प्रति माह की दर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाना शुरू किया।
खान सर का एक प्रसिद्ध कहावत यही की ‘शिक्षा उस शेरनी का दूध है, जिसने पिया, वो दहाड़ा है।‘ इसके बाद सर का ज्ञान व समर्पण पुरे बिहार में फैलने लगी, जिसके चलते 2000 से भी अधिक छात्र उनके द्वारा पढ़ने लगे।
थोड़े धन इकट्ठा हो जाने पर खान सर ने बिहार में एक अनाथालय बनवाया है, जहां अनाथ बच्चों की देखभाल के अलावा अच्छी शिक्षा भी उपलब्ध करवाया जाता है।
मुफ्त पढ़ाई के लिए उन्होंने पटना की सबसे बड़ी लाइब्रेरी बनवाया है।
बम से हुआ हमला: खान सर की लोकप्रियता के कारण उनके कई दुश्मन भी बन गए, अनेकों बार उन्हें कोचिंग बंद करने व जान से मारने तक की धमकी मिल चुका है।
11 मई 2019 को उनके कोचिंग संस्था पर बम से हमला हुआ, और उनके स्टूडेंट पर जानलेवा हमला भी हाय हैं।
khan Sirकैसे फेमस हुए: खान सर का देश भर में फेमस होने का करना Social Media और YouTube और है। लोकदौन के चलते कई महीनों तक उनका कोचिंग संस्था को बंद करना पड़ा, इसी दौरान उनके छात्रों के अध्ययन में कोई बढ़ा न आये, इसलिए खान सर ने यूट्यूब पर मुफ्त में ऑनलाइन क्लास लेना शुरू किया और देखते ही देखते लाखों लोग उनसे जुड़ गए।
खान सर का व्यक्तिगत जीवन | Khan Sir Personal Life
- Khan sir real name
ज्यादातर लोग खान सर का असली नाम जानना चाहते हैं, और नाम को लेकर काफी विवाद भी हुआ है। Khan Sir का असली नाम फैज़ल खान है, और लोग उन्हें अमित सर के नाम से भी जानते हैं क्योंकि पहले वे इस नाम से दूसरे कोचिंग संस्था में पढ़ाया करते थे।
- Khan Sir Age
खान सर अभी 29 वर्ष के हैं।
- खान सर कहां के रहने वाले हैं
खान का जन्म गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) में हुआ, उन्होंने स्नातक व मास्टर की डिग्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की है, और वर्तमानं में पटना में रहकर खान सर G S नाम की कोचिंग संस्था चलते हैं।
- Khan Sir Family
खान सर के परिवार में उनके माता-पिता और एक बड़े भाई हैं। उनके पिता एक रिटायर्ड आर्मी अफसर हैं, उनकी माता गृहणी हैं, उनके बड़े भाई का नाम फैज़ जो जो आर्मी में कमांडो के पद पर हैं।
- Khan Sir Wife
खान सर अपनी परिवार या पत्नी के बारे में कभी बात नहीं करते हैं, कहा जाता है की, 2019 में सगाई में खान सर की सगाई हुआ था, पर lockdown के चलते विवाह नहीं हो पाया था।
खान सर अभी तक कुंवारे हैं।
- खान सर हिंदू है या मुस्लिम
खान सर किसी जाती या धर्म में विश्वास नहीं रखते, वे खुद को भारतीय कहलाना पसंद करते हैं। पर जन्म के आधार पर वे एक मुस्लिम हैं।
नोट: अपने व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं, इसलिए उनसे सम्बंधित अनेक जानकारियां उपलध नहीं है।
खान सर सोशल मीडिया लिंक:
फेसबुक | यहाँ क्लिक करें |
इंस्टाग्राम | यहाँ क्लिक करें |
यूट्यूब | यहाँ क्लिक करें |
खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्प | यहाँ क्लिक करें |
Khan Sir से सम्बंधित प्रश्नोत्तर:
खान सर की वाइफ कौन है?
संदीप माहेश्वरी जी को इंटरविव देते हुए उन्होंने बताया है की, अभी तक वे अविवाहित हैं।
खान सर की कमाई कितनी है?
खानसर की सालाना कमाई लगभग 50 से 70 लाख के करीब है।
खान सर के पास कितने स्टूडेंट पड़ते हैं?
पटना में उनके कोचिंग संस्था में लगभग 2000 से 3000 छात्र पढ़ते हैं।
खान सर का घर कहाँ है?
खान सर पटना में रहकर खान सर G S नाम की कोचिंग संस्था चलते हैं।
खान सर का असली नाम क्या है?
Khan Sir का असली नाम फैज़ल खान है, और लोग उन्हें अमित सर के नाम से भी जानते हैं।
खान सर क्या पढ़ाते हैं?
खान सर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं, जिसमें सभी विषय शामिल होते हैं।
खान सर का बर्थडे कब है?
दिसम्बर का महीना में खान सर का बर्थडे आता है।