कृष गवली | Krish Gawali- family, Age, Height

Rate this post

Welcome दोस्तों आज हम बात करने वाले है भारतीय  टिकटोक स्टार कृष गवाली जो एक स्लोमोशन टिक- टोकर है, और इसे स्लोमो किंग का अवार्ड भी मिल चूका है। आइये इनकी बायोग्राफी, फॅमिली,  करियर गर्लफ्रेंड और उसका सोशल मीडिया के बारे मे। इसका इंस्टाग्राम का फोटो भी डाले है 

कृष गवाली का जन्म

23 वर्षीय टिकटोक स्टार कृष गावली  का जन्म 31 जुलाई 1997 को मराठी परिवार मे इनके परिवार मे  inke मम्मी पापा के अलावा एक डॉगी भी है। मध्यम वर्गीय परिवार मे जन्मे कृष का प्राम्भिक पढ़ाई नासिक, मुंबई मे किया।  अभी ये कॉलेज कर चुके है जो ” North university mumbai ” से किया। इनका एक बड़ी बहन भी है जिसकी शादी हो  गयी है और एक बच्चा  भी आ गया है जो अभी 3  साल की है और कृष और क्यूट बेबी बहुत अच्छे दोस्त भी है। 

कृष का फॅमिली, बायोग्राफी, करियर, गर्लफ्रेंड, सोसल मीडिया

पूरा नाम कृष्णा गावली
निक नाम krish and bunty
जन्म 31 जुलाई 1997
उम्र25 year
जन्म स्थान नासिक,  मुंबई  महाराष्ट्र
 राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू 
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गर्लफ्रेंडनहीं
शिक्षा ग्रेडुएशन कम्पलीट
प्रोफेशन डांसर, एक्टर और टिकटोक स्टार
राशि सिंह
खाने में पसंद पूर्ण शाकाहारी
कृष का फॅमिली, बायोग्राफी, करियर, गर्लफ्रेंड, सोसल मीडिया

कृष गवली भौतिक अवस्था Krish Gawali physical statement

हैंडसम और क्यूट बॉय कृष गवाली, अभी इसका लंबाई 5 फीट 8 इंच है तथा इनका वजन 62 किलो है. और कृष गवाली जिम में कोई दिलचस्पी नहीं लेता अरे एकदम फिट है, इनका बाल कलर हल्का भूरा और आंख का रंग काला है. और इनका लंबाई का राज साइकलिंग है, और अपनी फिटनेस को लेकर बहुत एक्टिव रहते  है।

krish-gawali-family-career-girlfriend-height
krish-gawali-family-career-girlfriend-height
 लंबाई5 फीट 8इंच
वजन62 किलो
बाल का रंग  काला भूरा
आंख का रंग काला
भुजा का माप 12 इंच
सीना का माप 33 इंच
कमर का माप  31 इंच
Krish Gawali physical statement

कृष का सोशल मीडिया

कृष्णा या बोले कृष, अभी ये इंडिया के बेस्ट टिक टोकर मे से एक है जिसका फैंन फोल्लोविंग बहुत अधिक है शुरू से ही बहुत मेहनत भी किये है आइये  जानते है इनके सोशल मीडिया की खास जानकारी।

इन्होने अपना टिक टोक बनाना मार्च 2018 मे शरू किया  और सफर चलता ही रहा फिर हाल अब इंडिया मे टिक टोक पर बैन लगा दिया गया है. बात करे इनका इंस्टाग्राम की तो ये अपना इंस्टाग्राम भी इसी साल मार्च 2020 मे अपना फोटो अपलोड करना शुरू किया।

पहले और अब मे काफ़ी फर्क आया है मिस्टर कृष्णा मे उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया है जिसमे कमाल का एडीटिंग करके यूट्यूब पर पोस्ट करता है। और अब इंस्टाग्राम पर इनका कमाल का एडीटिंग किया हुआ पिक्चर्स देखने को मिलता है। टिकटोक पर ये स्लोमों वीडियो से पॉपुलर  हुआ । 

 कृष्णा गावली अब 25 साल का हो चूका है। अभी ये सिंगल ही है इनकी कोई प्रेमिका नहीं है और ना ही अभी शादी किये है, इनका मानना है की पहले अपने करियर बनाओ फिर और बाकी की काम। करियर के लिए प्रकृति दोबारा मौका नहीं देता, एक बार लाइफ सेट हो गया फिर गर्लफ्रेंड, शादी, और बच्चे का सोचना चाहिए। 

कृष का करियर | krish career

कृष गावली  इण्डिया के एक फेमस टिक टोक स्टार मे से एक है। कृष अपने स्लोमों किंग के नाम से जाने जाते है, उनको स्लोमों वीडियो के लिए स्लोमों  किंग का अवार्ड भी पर चूका है। ये टिकटोक पर 16 मार्च 2018 को अपना अकॉउंट बनाया और अभी वर्तमान मे 9 मिलियन से अधिक फॉलोवर कर चुके है. ये अपने टिकटोक वीडियो पर कॉमेडी, हास्य मनोरंजक वीडियो के लिए जाने जाते है। 

अभी पूरा भारत मे इनका पहचान बन चूका है। इन्होने कॉमेडी वीडियो क्लिप पोस्ट के बाद काफ़ी ज्यादा फेमस लोकप्रिय  होते। फिर टिकटोक म्यूजिक वीडियो पर लिप  – करते है।  उन्हें कॉमेडी वीडियो के लिए एक कीमती ” बिल्ला ” भी अर्जित किया है। और एक  ताज भी पहनाया गया है जिसे ” मुसर ” कहा जाता है। देखते ही देखते एक ही साल मे अपना 1 मिलियन फॉलोवर पूरा भी कर लिया। इन्होने कई टिक टॉकर्स के हेल्प भी किये है. 

फेमस होने से पहले शुरू- शुरू  मे  इनको न लाइक्स मिलथे न कोई फ़ॉलो करते थे,   ये पहले डुएट वीडियो बनाये, फिर कॉमेडी वीडियो और लुक मे एकदम सिंपल है कुल थे। 

    फिर कही से आइडिया आया और slomo वीडियो  बनाया और इसमें जल्द ही लाइक आना और फॉलोवर्स भी बढ़ते गए। और आज कृष्णा  (कृष ) बहुत स्मार्ट और हैंडसम है। 

इंस्टाग्राम मे भी अपने अच्छे एडिटिंग टैलेंट के जरिये इनका इंस्टा फॉलोवर 227.7 k है जो हर कोई के बस के बात नहीं है। 

इंडिया मे 2020 के शुरू मे टिकटोक बैन हो गया है।

 कृष का घर

 कृष अभी अपने माता – पिता के साथ मुंबई मे रहते है, मध्यम वर्गीय परिवार से है,  अभी इनके परिवार मे तीन ही सदस्य है इनकी बड़ी बहन की शादी हो गयी है 

 कृष का फेवरेट

कृष अभी काफ़ी यंग है, जब से सोशल मीडिया मे फेमस हुआ है तब से इनका लुकिंग और चोइसेस, और पसंद बदलते गया आइये जानते है इनके पसंद और होब्बिस

फेवरेट एक्टर सलमान खान, शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार , रणवीर कपूर
फेवरेट एक्ट्रेस आलिया भट्ट,  शारा अली खां, कैटरीना कैफ़ 
फेवरेट सिंगर आतिफ असलम, अरिजीत सिंग
फेवरेट रंगबैंगनी
फेवरेट खिलाडी महेंद्र सींग धोनी
फेवरेट गेम क्रिकेट
फेवरेट जगहदुबई, गोवा 
फेवरेट मूवी Herripote
रेट फ़ूड खाना पिज़्ज़ा, बर्गर( ये शाकाहारी है )
कृष का फेवरेट

Krish Gawali income and net worth

रिपोर्ट की माने तो कृष का  सालाना कमाई करीबन 20 से  30 लाख तक कमाते है इतनी कमाई  इनको कई बड़े बड़े ब्रांड्स के प्रचार से होता है। इनको बड़े बड़े कंपनी के ब्रांड के विज्ञापन हेतु बुलाया जाता है, इस तरह वे अपना सैलरी कमा लेते है।

भारतीय टिकटोक स्टार कृष गावली वैसे तो बड़े फेमस और नामी टिक टोकर है बट बात करें इनकी म्यूजिक वीडियो या एल्बम की तो इनको अभी ऐसा कोई बड़ा काम नहीं मिला है न ही कोई मूवी मे काम किया है अभी भी इनको बॉलीवुड मे आने मे टाइम है। 

हलाकि अपना एक पहला यूट्यूब वीडियो  जिसका नाम दिया है (my first youtube video vlog)  अभी अभी 29 सितम्बर 2020 को डाला है आप भी एक बार जरूर देखिये सायद आपको अच्छा लग जाय। 

Krish best fraind 

दोस्तों अब बात करे इनके बेस्ट फ्रैंड की तो, कृष अपना बेस्ट फ्रैंड हो या अपना करीबी सब कुछ अपने फॅमिली को ही मानते है। इनके द्वारा इंस्टाग्राम मे डाला गया ज्यादातर पिक्स मे अपने फॅमिली के साथ ही नजर आते है। 

Krishna important facts

1)    कृष्णा अपने अनोखे अंदाज और slomo videos के कारण उन्हें उनके फैंस, दोस्त ” स्लोमो किंग ” से बोलते है।

2)   कृष को उनके सभी टिकटोक वीडियो पर लाखो लाइक यूँ ही मिल जाता है। 

3)  कृष अपना पढ़ाई को पूरा ध्यान देते है। 

4)  कृष अपने स्टाइलिश और क्यूट लुक के कारण मशहूर है। 

5)  इंस्टाग्राम पर  कृष के 227 k से अधिक फॉलोवर है। 

6) लोग उसे सोशल मिडिया प्रभावक भी मानते है। 

7) वे बड़े स्टार रियाज, मिस्टर फैजु जैसे कई स्टार्स  का बहुत सहयोग भी किया है।

8) कृष शाहरुख खां के बहुत बड़ा फैन है और उनके हेयर स्टाइल के फ़ॉलो भी करता है। 

9) उनके पास एक कुत्ता है जिसे  वो बहुत लाड़ प्यार करते है और अपना फॅमिली मे भी गिनती करता  है। 

10) इनके फेवरेट कार्टून डोरेमोन है जो ये उसे देखना पसंद करते है। 

I am Mukund from Chhattisgarh, India. This is a Hindi blog website, where various types of information and news are provided.

Leave a Comment

%d bloggers like this: