कुदरत का दिया “प्यार” जिसका नाम है, जिसकी बंदगी कर “Romantic Love Shayari” लिखना मेरा काम है। ये एक अनमोल तोहफा है, इस पर खरा उतरने, चाहिए होता हौसला है।
शायरी एक तरह का कविता होता है, जिसे उर्दू, हिंदी या पर्शियन में “शेर” भी कहा जाता है, ग़ज़ल और नज़्म भी इसी के नाम हैं, इसे तुकबंदियों से सजाकर लिखा जाता है, जिसे सुनाने व पढ़ने पर मन गदगद हो जाता है, वे शायर जो अत्यधिक प्रसिद्ध हुए उनमें अमीर खुसरो जो पर्शियन में शायरी लिखते थे व मिर्ज़ा ग़ालिब जो दिल्ली के रहने वाले थे व उर्दू में शायरी लिखते थे।
हमारे शायर Arman भाई यहां कुछ दिल छू लेने वाले True Romantic Love Shayari हिंदी में Girlfriend के लिए लिखे हैं जो बिलकुल नए हैं, जिसे पढ़कर आपको बहुत ही मज़ा आने वाला है।
Table of Contents
Love Shayari Hindi
#1

आँखों में अपने तुझे बसाना
अच्छा लगता है ,
साँसों में हर पल तुम्हे समाना
अच्छा लगता है ,
लाखों मुश्किलें हैं मोहब्बत की राहों में ग़ालिब
मगर
उस दर्द में भी तुमसे प्यार है ये बहाना
अच्छा लगता है।
#2

साँसों को मेरे हर वक़्त
बस तेरी ही ज़रूरत है ,
बुलाना चाहूंगा उस चाँद को जमीं पर
क्योंकि मेरी जान उससे भी
खूबसूरत है।
#3

जिस दिन मेरी गलियों में
मोहब्बत की बरसात होगी ,
बुझे -बुझे से दिन और खूबसूरत
सी रात होगी ,
बना लूँ अपना तुझे ज़माने से चुरा के
ख्वाबों में तेरे सपने और दिल में
यही जस्बात होगी।
#4
जिस दिन हम अपने महबूब के
घर जायेंगे ,
उस दिन रास्ते के पत्थर भी ख़ुशी के
गीत गाएंगे ,
और क्या तारीफ करूँ उनके दीदार का यारों
उन्हें देखकर प्यार के बादल रिमझिम से
बरस जायेंगे।
#5

सावन की बहती हवाओं पे तेरा नाम
लिखा है ,
सागर की गहरी लहरों पे तेरा कलाम
लिखा है ,
तुझमें ही बसी है दुनिया मेरी मेरे यार कि
दिल की हर धड़कन पे तेरा पैगाम लिखा है।
#6
दिल में मेरे तेरी मोहब्बत की आग
जलती है ,
यादों से तेरे दिन गुजरता है यादों से शाम
ढलती है ,
तेरी ही इबादत की है दिल ने मेरे हमेशा
क्योंकि
आँखों में बस तेरा चेहरा और साँसों में तेरा
ही नाम चलती है।
#7
तेरी मोहब्बत मेरे लिए रब का नज़राना
लगता है ,
सदियों तक सुनाई जाये जिसे बस वो ही अफसाना
लगता है ,
मुश्किल है तुमसे दूर रह पाना मेरी जान
क्योंकि
तेरा दिल मेरे लिए मेरा आशियाना
लगता है।
True Love Shayari
#8
तुझे अपनी पनाहों में रख लूँ
ऐसी शाम जाये ,
सुरूर जिसका कभी ख़त्म ना हो
ऐसी जाम आ जाये ,
हर आरज़ू पूरी हो तुम्हारी मेरी जान कि
तेरी राहों में ऐसी मुक़ाम आ जाये।
#9
ओ मेरे खुदा मुझे बस इतनी सी
बंदगी दे ,
चाहत से भरी हो जो एक ऐसी
ज़िन्दगी दे
हज़ारों अरमान लिए हुए हैं ज़माना
अपनी बाहों में
क़यामत तक साथ निभाए जो बस
ऐसी दीवानगी दे।
#10
तुम्हारे आने से पहले ज़िन्दगी इतनी
हसीन न थी ,
ख्यालों का शहर इतनी
रंगीन न थी ,
फिर रहा था बेगानों सा यारों
क्योंकि
मेरे इस दीवाने दिल की कोई
दिलनशीन न थी।
#11
मेरे लिए ज़न्नत से उतारी हुई
हीर हो तुम ,
जो हर पल हसीन हो ऐसी
तस्वीर हो तुम ,
तुमसे ही है ज़िन्दगी मेरी मेरे यार
हमेशा गुलज़ार रहे जो मेरी ऐसी
तक़दीर हो तुम।
#12
वो लम्हा ही क्या जिसमें तेरी
याद ना हो ,
वो धड़कन ही क्या जिसमें तेरी
फ़रियाद ना हो ,
सारा ज़माना भरा है इश्क़ के फ़सानों से ग़ालिब
वो दिल ही क्या जिसमें तेरे प्यार की
जस्बात ना हो।
#13
तन्हा दिल को महफ़िल की बारात
कर दूंगा ,
गुमनाम ज़िन्दगी में खुशियों कि सौगात
भर दूंगा ,
ख्वाहिश कुछ इस क़दर है मेरी जान कि
वीरान धड़कनों में बहारों की बरसात
कर दूंगा।
#14
आँखों में ना बसाना हमें
दिल में बस जायेंगे ,
यादों में ना सजाना हमें ,
फरियादों में रह जायेंगे ,
हमें भूलने की गुस्ताखी मत करना
अपनी सारी ज़िन्दगी
आपके नाम लिख जायेंगे।
#15
बेनाम सी ज़िन्दगी हम
जिया नहीं करते ,
जाम-ए-मोहब्बत हम यूँ ही
पिया नहीं करते ,
अगर शौक हो फना होने का इश्क़ में यारों
तो बता देना
क्योंकि
ये सोने सा दिल हम किसी को
दिया नहीं करते।
Love Shayari for GF
#16
कैसे दिखाऊं तुम्हे
कि कितनी मोहब्बत करता हूँ ,
तेरी हर अदा पे सनम रोज़
बेमौत सा मरता हूँ।
#17
मोहब्बत से तेरी ये मेरी ज़िन्दगी
गुलज़ार है ,
इबादत से तेरी मेरे दिल में
बहार है ,
हो गया हूँ फ़िदा तेरी चाहत में
मुझे बस तुमसे ही
प्यार है
प्यार है
प्यार है !
#18
आँखों में बस तेरा चेहरा
होठों पे तेरा नाम है ,
तेरा इश्क़ मेरा कारवां
और तू ही मेरा मुक़ाम है।
#19
ये मोहब्बत भी क्या खूब
सबक सिखाती है ,
जितना तुम्हे भूलना चाहूँ उतनी तू
और याद आती है।
#19
वफाओं को तेरी सीने से लगाये
बैठे हैं ,
तेरी आरज़ू को दिल में सजाये
बैठे हैं ,
ये तो अपना -अपना अंदाज़ है यारों
हम तो तेरी मोहब्बत को अपनी दुनिया
बनाये बैठे हैं।
#20
ये दुनिया ये बहार तेरे बिन
सब वीरान है ,
मैं तेरा सूरज और तू मेरा
आसमान है ,
ज़रूरत है तेरी मुझे मेरे सारे सफर में
क्योंकि
मैं तेरा दिल और तू मेरा अरमान है।
#21
रास्ते अगर तेरे हैं तो मंज़िल
मेरा होगा ,
कश्ती अगर तेरी है तो साहिल
मेरा होगा ,
तेरे लिए ही बना हूँ मैं मेरी जान
चाहत अगर तेरी है तो वो खूबसूरत दिल
मेरा होगा।
#22
होती हो जब दूर मुझसे
तो दिल के पास होती हो ,
तन्हा रहे जब ये दिल मेरा
तो उसका अहसास होती हो ,….
ख्वाहिश थी जिस हसीं इश्क़ की मुझे
वो तलाश होती हो।
#23
तरसती है आँखें जिनकी
मेरा दीदार करने को ,
हम भी बेताब हैं ग़ालिब
चाहत पर उनकी
ऐतबार करने को।
#24
आइना देखूं मैं जब कभी भी
तो तेरा अक्श नज़र आता है ,
दिल पर लिखा है जो तेरे
वो लफ्ज़ नज़र आता है।
Love Shayari SMS
#25
याद तेरी आती है
ख्वाबों की बारात लेकर ,
आएंगे तुमसे मिलने
चाहतों की सौगात लेकर।
#26
तेरी ये मोहब्बत जैसे अफसाना
लगता है ,
सारा ये जहां जैसे बेगाना
लगता है ,
ना तोड़ना कभी ये दिल मेरा
क्योंकि
तू मेरे लिए रब का नज़राना
लगता है।
#27
उस चाँद को आसमां से चुरा लाने को
जी चाहता है ,
उस सूरज को माथे पे तेरे सजाने को
जी चाहता है ,
सारी खुदाई भी ना कर सके जुदा हमें
इस क़दर तुझे अपना बनाने को
जी चाहता है।
#28
साँसों में मेरे तेरी चाहत का
पयाम आये ,
तमन्ना थी जिसकी मुझे वो
अंजाम आये ,
इल्तज़ा बस इतनी सी है मेरे यारों
कि वो खुदा से पहले जुबां पर तेरा
नाम आये ,
#29
जिसे बरसों से चाहा
वो ख्वाहिश हो तुम ,
ना जाना कभी छोड़कर मुझे
क्योंकि
मेरे इश्क़ की पहली
फरमाईश हो तुम।
#30
जिसे सदियों से चाहा
वो हसीं ख्वाब हो तुम ,
रोशन है जिसके प्यार से दुनिया मेरी
बस वही आफताब हो तुम।
#31
मेरी चाहत का सिलसिला
तुझसे है ,
मेरे ख्वाबों का हौसला
तुझसे है ,
तुमसे ही है हसीन मेरी दुनिया
क्योंकि
मेरे प्यार का काफिला तुझसे है।
#32
मेरे इश्क़ के महफ़िल को बस तेरा ही
इंतज़ार है ,
मुझे मालूम है कि सारा ज़माना मेरा
गुनहगार है ,
माना की अभी फासले हैं हम दोनों के दरमियाँ
फिर भी
तेरे लिए दिल में मेरी चाहत
बेशुमार है।
#33
तेरे बिना मेरा एक पल नहीं गुज़रता ,
ये वक़्त के आगे मेरा ज़ोर नहीं चलता ,
दिन तो जैसे तैसे कट जाता है
मगर
तेरे बिना मेरा शाम नहीं ढलता।
Top Love Shayari
#34
मेरी ज़िन्दगी का वज़ूद तुमसे है ,
मेरी धड़कन का सबूत तुमसे है ,
तुम्हीं हो मेरी आखिरी तमन्ना
क्योंकि
मोहब्बत मेरी राहों में मौजूद तुमसे है।
#35
कलामों की अपनी ये सारी दुनिया
कायल है ,
खुद को तो सम्भाल लिया ग़ालिब
लेकिन
ये मेरा दिल तेरी कमसीन अदाओं से
घायल है।
#36
ख्वाहिश थी जिस हसीं समंदर की
वो लहर तुम हो ,
रोशन है जो इलाका वफ़ा के नूर से
वो शहर तुम हो ,
मिलेगी वो नायाब मंज़िल मुझे
क्योंकि
वो डगर तुम हो।
#37
आसमां के सितारों की फितरत
कुछ और है ,
ये बेवफा ज़माने की हक़ीक़त
कुछ और है ,
कैसे समझाऊं तुम्हे मेरे यार कि
मेरे साँसों की ज़रूरत
कुछ और है।
#38
जिसमें सिर्फ तुम्हारा अक्श हो
मुझे वो नजरिया चाहिए ,
मैं हूँ प्यासा तेरा
मुझे तेरी मोहब्बत का
दरिया चाहिए ,
जो तेरे काफिले तक पहुंचा सके
मुझे बस वो ही
जरिया चाहिए।
#39
जब वक़्त तुमसे नाराज़ हो
तो मुझे याद कर लेना ,
जब तुम्हारे धड़कन में भी आवाज़ हो
तो मुझे याद कर लेना ,
ये लम्हें तो यूँ ही गुजरेंगे यार मेरे
जब तुम्हारी साँसों में दिलकश अंदाज़ हो
तो मुझे याद कर लेना।
#40
कौन कहता है यारों कि महबूब से
दूर रहना एक सजा है ,
अरे उन्हें क्या मालूम
इन फासलों में भी
एक अलग मजा है।
#41
ना हमने तुझे छोड़ा है
और ना ही नफरत की है ,
मेरे इस दिल ने मेरी जान
हमेशा तुमसे चाहत की है ,
चाहती है ये दुनिया हमें जुदा करना
इसीलिए
सारे जमाने से मैंने
बगावत की है।
#42
मुझे चैन नहीं आता जब तक तेरा
दीदार ना हो ,
लफ्जों पे यकीन नहीं मुझे जब तक तुमपे
ऐतबार ना हो ,
मजा नहीं आता तब तक मिलने का
जब तक तुमसे आँखें चार ना हो।
#43
चाहूंगा मैं तुम्हें सनम
उस चाँद से ज्यादा ,
मोहब्बत है तुमसे
उस खुदा से ज्यादा ,
तेरी हर बात मुझे क़ुबूल है
क्योंकि
तू मुझे पसंद है
अपने आप से भी ज्यादा।
Love Shayari, Sad
#44
दिल अगर महफ़िल है तो उसकी जान
तुम हो ,
जिसे ज़माना याद रखेगा वो मेरी पहचान
तुम हो ,
फरमाईश है जो हरपल नसीब की
मेरी वो इम्तहान
तुम हो।
#45
मुझे तेरी ज़िन्दगी में तो आने दे
तेरी जिंदगी की लकीर बदल दूंगा ,
तेरे इश्क़ को रगो में तो उतर जाने दे
तेरे ख्यालों की तस्वीर बदल दूंगा ,
मेरे दिल में तेरी कशिश तो भर जाने दे
तेरे ख्वाबों की तदबीर बदल दूंगा।
#46
जमाने भर की खुशियां तेरी चाहत के आगे
कम है ,
जो मेरी तन्हाइयों में साथ निभाए वो तू मेरा
हमदम है ,
रहना मेरे दिल में हमेशा मेरी धड़कन बन के
इन्ही Feelings के साथ मेरे दिल में तुम्हारा
वेलकम है।
#47
तेरी उन यादों को क्या कहें जो बेवक़्त हमें
सताती है ,
उन अदाओं को क्या कहें जो हरपल हमें
तड़पाती है ,
उन फिजाओं को क्या कहें जो
हमें तेरे पास ले आती है।
#48
तेरे संग जो गुजारी है वो शाम याद रहेगी ,
जो मेरे दामन पर लगा है वो इल्जाम याद रहेगी ,
हर पल है तेरे संग यादगार
तेरे लिए जो किया है वो क़त्लेआम याद रहेगी।
#49
मेरे इन बेरंग लम्हों को ज़रूरत तेरी है ,
इन बेजान साँसों को ज़रूरत तेरी है ,
तेरे बिन ये दुनिया भी कुछ नहीं ,
मेरे इस दीवाने धड़कनों को ज़रूरत तेरी है।
#50
जो तेरे दर पे खींच लाये ऐसी दीवानगी को
क्या कहिये ,
जो दिल पे लग जाये ऐसी दिल्लगी को
क्या कहिये ,
इश्क़ तो ख्वाहिश है हर दिल की यारों
जिसमें सुरूर हो तुझपे फना होने का
ऐसी आवारगी को क्या कहिये।
#51
अपनी चाहत पे मिट जाना मोहब्बत है ,
उसे ही अपनी दुनिया बनाना मोहब्बत है ,
ज़रूरी नहीं कि चाहत मुक़म्मल हो यारों
उससे दूर होकर भी उसे चाहना मोहब्बत है।
#52
बना कर दीवाना यूँ भूल ना जाना मुझे ,
इश्क़ का दरिया दिखाकर छोड़ ना जाना मुझे ,
अगर मोहब्बत है तो बयां करो
खामोश रहकर बेवफाई की तरफ मोड़ ना
देना मुझे।
#53
इश्क़ है तुमसे बेपनाह ये कहता हूँ
दिलोजान से ,
अगर यकीन ना आये तो पूछ लेना मेरे
भगवान से ,
वक़्त लेकर कभी गौर फरमाना मेरे धड़कनों पे
तब तुम्हे अहसास होगा कि ये चाहत क्या है इस
अरमान से।
The Valentine Bash of ARMAN
Dil se sms, love shayari
#54
उन वादों का क्या जो चंद लम्हों में टूट जाए,
उस जहाँ का क्या जो थोड़ी हलचल में बिखर जाए,
हम तो जी रहें हैं तेरी ही चाहत में
उस मोहब्बत का क्या जो पलभर में गुजर जाए।
#55
वो रास्ते के पत्थर भी हमसे तेरी खैरियत
पूछते हैं ,
आसमां के सितारे भी रात में तेरी तबियत
पूछते हैं ,
हमने तो कर दी है हर सांस तेरे नाम
आँख से बहता आंसू मुझसे तेरे इश्क़ की
वसीयत पूछते हैं।
#56
ज़िन्दगी है बिखरी हुई लेकिन तुम्हे
चाहना नहीं भूलेंगे ,
दिल पर खाई है चोट हमने पर
दिल लगाना नहीं भूलेंगे ,
इस वक़्त ने तो बेमौत ही मार दिया है यारों
फिर भी तुझ पर मरना नहीं भूलेंगे।
#57
इस बेगैरत जमाने में वो हम ही हैं जिसे
मोहब्बत ने तराशा है ,
कुछ नहीं दुनिया में यारों सिर्फ पैसों का
तमाशा है ,
वो कहते हैं कि ज़माना भरा है इश्क़ से यारों
मगर
इस जहां में नफरत ज्यादा और प्यार
जरा सा है।
#58
जहां भी हम दोनों का बसेरा होगा ,
बस वहीँ मोहब्बत का सवेरा होगा ,
जैसी भी होगी खूबसूरत होगी अपनी दुनिया
जिसकी खुशियों का रंग सुनहरा होगा।
#59
कहते हैं जन्नत जिसे उसे मैं यहीं बनाऊंगा ,
गुलशन को छोड़िये मैं उसे अरमानों से सजाऊंगा ,
अगर दिल लगे तुम्हारा तब तो मंजूर है
वरना
उन सितारों को भी जमीं पर ले आऊंगा।