हैल्लो दोस्तों, आज हम Riyaz aly की biography, Wikipedia, age, height, insta, girlfriend, family, income, net worth, GF, phone number, TikTok followers के बारे में हिंदी बताएँगे।
Riyaj aly एक भारतीय टिकटोक (tiktok ) स्टार, एक्टर और सोशल मिडिया पर राज करने वाले एक ऐसे टीनेजर हैँ, जो कम उम्र मे इतना नाम कमाकर एक मिसाल कायम किया है. (टिकटोक एक चाइना बेस्ट वीडियो म्यूजिक ऐप था) जिसके माध्यम से आज रियाज अली इस मुकाम पर हैं, कि वह आज करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिल पर राज करते हैं आइए जानते हैं उनके कुछ स्टेटस के बारेे मे :-
Table of Contents
रियाज अली की शॉर्ट बायोग्राफी(riyaj aly short biography in hindi)
रियाज अली को आज कौन नहीं जानता ये टिकटोक जैसे प्लेटफार्म से आज बड़े सेलेब्रटी बन चूका हैँ। ये अपना नाम लाखो करोडो हिन्दुतानियो के करीबी बन चुके हैँ। आइये इनके बारे मे जानते हैँ:-

Name | रियाज अली |
Date of Birth | 14 सितम्बर 2003 |
Age | 19 वर्ष (जनवरी 2022 की स्थिति में) |
पूरा नाम | रियाज अली आफरीन |
उपनाम | रियाज, रियाज आफरीन |
जन्मस्थान | जयगांव (भूटान) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | इस्लाम, मुस्लिम |
राशि | वृश्चिक |
पेशा | अभिनेता, मॉडल, फैशन ब्लॉग, यूट्यूबर, और टिकटोकर |
वर्तमान निवासी स्थान | मुंबई, महारास्ट्र, भारत |
Net Worth | लगभग 10 करोड़ |
गर्लफ्रेंड | अभी सिंगल है |
पत्नी | अविवाहित |
Riyaz Alys physical states
रियाज अली की लंबाई | 172 cm/1.72 miter/ 5’6 * |
वजन | 55 kg |
शारीरिक माप | सीना – 34 inches, Biceps – 8 inch, Waist -26 inch |
आँखों का रंग | Gray, धसर |
बालो का रंग | लाइट रेड |
Riyaz Aly Family
पिता जी का नाम | अफरोज आफरीन |
माँ का नाम | शबनम अफरीन |
बहन का नाम | रिजा आफरीन |
परिवार में कुल सदस्य | 4 |
Riyaz Aly Schooling:- रियाज़ ने अभी 12th पूरा कर लिया है व उनका स्कूलिंग श्री हनुमान मंदिर धर्मशाला स्कूल (SHMD school) जयगांव पश्चिम बंगाल से हुआ है। रियाज़ ने 10th 86 % के साथ पास किया है।
Riyaj on social media / रियाज अली का सोशल मिडिया फोल्लोवेर्स
रियाज अली वैसे तो सोशल मीडिया पर खासकर टिकटोक और इंस्टाग्राम पर ही अपना सबसे अधिक पॉपुलर हैँ आइये देखते है
सोशल मीडिआ | सोशल मीडिआ की आईडी | इनके folowers |
इंस्टाग्राम | riyaj.14 | 24 मिलियन |
टिकटोक | riyaj.14 | 28 मिलियन |
यूट्यूब | Riyaz Aly | 340k plus |
फेसबुक | https://www.facebook.com/Riyaz14aly | 315k plus |
ट्वीटर | https://twitter.com/_riyaz_aly?lang=en | 17k plus |
रियाज अली का फेवरेट थिंग्स / Riyaj aly ka favorite things
रियाज अली वैसे तो खुद इतना फेमस है कि वह लाखों दिलों क करीबी बन चुके हैं हजारों लड़कियां इन पे मरती हैं इतने पॉपुलर हैं कि टिक टॉक जैसे प्लेटफार्म पर इंडिया के सबसे टॉप में अपना जगह बना चुका है इनके भी कुछ फेवरेट थिंग्स हैं जिन्हें यह सबसे अधिक पसंद करते हैं.
फेवरेट एक्टर एंड एक्ट्रेस
रियाज अली का सबसे बेस्ट एक्टर हैं कार्तिक आर्य, वरुण धवन, शाहरुख खान और रणवीर सिंह जैसे मशहूर जाने-माने और अच्छे एक्टर इनके फेवरेट एक्टर है.
और इनके फेवरेट एक्ट्रेस में आलिया भट्ट, जन्नत जुबेर, कृति सेनन, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी जाने-माने हस्तियां स्टार्स इनके फेवरेट एक्ट्रेस हैं.
रियाज अली का फेवरेट सिंगर
रियाज अली का फेवरेट सिंगर नेहा कक्कड़, अरिजीत सिंह, आर. डी संदू, दर्शन रावल, इन जैसे फेमस सिंगर इनके फेवरेट सिंगर हैं.

रियाज के फेवरेट क्रिकेटर
वैसे वैसे तो रियाज अली गेम्स के ज्यादा शौकीन नहीं है पर इनका बेस्ट क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी है, जो एक बेहतरीन बल्लेबाज है, जो अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम से सन्यास ले चुके हैं. और इंडियन क्रिकेट टीम की जान है.
रियाज का फेवरेट फ़ूड हैँ
रियाज अली को वैसे तो ज्याद जंग फूड , ऑइली फूड खाना पसंद नहीं है लेकिन यह सबसे अधिक पिज़्ज़ा, पास्ता और मोमोज जैसे फूड इन का फेवरेट है. अपने दोस्तों के इन्हें बहुत खाते हैं.
रियाज अली का फेवरेट कलर
वैसे तो रियाज अली को बहुत से कलर पसंद है लेकिन इनमे लाल (red), काला (black ), और सफेद कलर ज्यादा पसंद है.
इनके अलावा इनको डांसिंग का बहुत शौक है.
रियाज अली का आदत / Riyaj aly ka hobby
टिक टॉक स्टार रियाज अली नॉर्मल लोगों की तरह ही फोटोशूट, ट्रैवलिंग करना, टिक टॉक वीडियो बनाना, दोस्तों साथ मस्ती करना और अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना इनकी बहुत अच्छी हॉबी है.
इनके अलावा इनको पार्टियों में जाना मस्ती करना बहुत अच्छा लगता है.
रियाज अली का जीवन परिचय हिन्दी मे / Riyaz aly ka biography in hindi
रियाज अली का जन्म 14 सितंबर 2003 को मुसलमान परिवार मे अफरोज आफरीन के घर पैदा हुआ. इनका भूटान के एक छोटी सी शहर जयगांव मे हुआ. रियाज अली मध्यम वर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करते हैं इनके यहां कुल 4 सदस्य हैं जिसमें रियाज अली सबसे छोटा है. पिता. अफरोज आफरीन, इनके मा शबनम आफरीन और रियाज की बड़ी बहन रिजा अफरीन है. रियाज बचपन में थोड़ा मोटा था जिसकी वजह से उनके दोस्त उनको हाथी मोटा गेंडा जैसे जीवों के नाम से चिढ़ाते थे. रियाज और उनकी बहन दोनों अच्छे दोस्त भी हैँ, और आज भी कैरियर बनाने में दोनों भाई बहन आगे हैं और अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार का भी नाम रोशन किए हैं. रियाज अली का स्कूल का नाम श्री हनुमान मंदिर धर्मशाला स्कूल SHMD School jaigao bhutan हैँ. इनकी बहन इनको पहुंच सपोर्ट करती है, और इनके करे बनाने में इनकी बहन का बहुत बड़ा हाथ है, और इनका pasion हीं इनको आज इनकी मुकाम तक ले गया, जहां तक पहुंचना हर किसी की बात नहीं होती है.rija aafrin भी एक टिकटोकेर हैँ जिसका follwers भी बहुत अच्छी 2 मिलियन आसपास हैँ.
रियाज अली के करियर, गर्लफ्रेंड / Riyaz aly ke career, girlfriend
रियाज़ अली का इतनी छोटी उम्र में सक्सेस पाने इतना आसान नहीं है इनके उम्र अभी 17 साल का है और अभी यह कक्षा दसवीं क्लास में 86 परसेंट के साथ पास हुआ, इनके परसेंट को आप देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि पढ़ाई में कितने स्ट्रांग है.आगे हाई स्कूल पढ़ाई के लिए कॉमर्स लेकर कर रहे हैँ क्योंकि इसका मानना हैँ मै मैथ्स, और साइंस मे बहुत Week हु.
छोटी उम्र मे एक Gf बन गया , अब बना नहीं लड़की ने खुद प्रपोस किया, नादान थे नादानियाँ तो होती ही हैँ, पर अभी उस लड़की को अपना बहन बनता हैँ
जैसी की ऊपर बता चुका हूं कि बचपन में मैं यह मोटा होने के कारण काफी इनको इंसल्ट हुई है, इनके फ्रेंड इनको मोटा, भैंसा उल्टा पुल्टा बोल बोल कर इन का मजाक उड़ाते थे तभी से इनके तभी से रियाज ने अपनी मन में ठाना की एक दिन मैं भी अच्छे लुक में आऊंगा और नाम बनाऊंगा
रियाज कोई भी काम करते थे उसे पूरे डेडीकेशन और लगन से करते थे इसी कारण में आज आज ऐसा मुकाम पर है जहां तक पहुंचना हर किसी की बात नहीं हैँ.
एक ऐसे इंसान जो लाखों लोगों को अट्रैक्ट किया हैँ जी हा हम बात कर रहे हैँ ” Danish Jain “, Riyaj इनके बारे में सुना और इनका वीडियो देखा इनके बारे में कुछ सर्च किया और सीखा.
एक दिन अपने पैरंट्स से एक मोबाइल का डिमांड किया. फिर घर वाल ने उनको मोबाइल दे दिया.
रियाज़ अली को अपना करियर बनाना था, उसी वक्त एक चीन का” tik tok ” ऐप वायरल हुआ जहां जिसे देखा समझा.
नवंबर 2018 को रियाज़ ने अपना पहला टिक टोक बनाना स्टार्ट किया शुरुवाती मे उनके वीडियोस मे लाइक आये न Followers लेकिन फिर भी वो निराश नहीं हुए और धीरे धीरे एक दिन ऐसा वीडियो बनाया जिससे उनके वीडियो वायरल हो गए और उनके फॉलोअर्स कब हजार से लाखों में पहुंच गए पता ही नहीं चला.
टिक टॉक जब 1 साल हुआ तब तक रियाज़, इंडिया के सबसे बड़े टिकटोक क्रियेटर बन गए. रियाज के टिक टॉक वीडियो के कारण उनके चाहने वाले और उनसे जलने वालो की संख्या भी कम नहीं थी, कि छोटे से सिटी का लड़का क्यों सोशल मीडिया का स्टार बन गया. कई लोगों का कहना था कि सिर्फ लिप्सिंग ही तो करता है कौन सा टैलेंट हैँ.
लिप्सिंग करना टैलेंट नहीं है सही बात हैँ, पर लिप्सिंग के साथ साथ साथ परफेक्ट एक्शन डे सके वो टैलेंट हैँ और रही बात रियाज़ का उनका Expretion ही उनका टैलेंट हैँ. जैसे जैसे रियाज नाम, पैसा, शोहरत कामना शुरू किया उनके चाहने वाले करोडो लोग अपने दिल मे जगह दिया तो दूसरी ओर उनसे जलने और उन पर रोस्ट (rost) करने वालो की भी कमी नहीं था.
Career की शुरुआत
रियाज और उनकी बहन रिजा दोनों मे बहुत प्यार और टोम एन्ड जेरी (tom and jerry) टाइप लड़ाई भी होती हैँ. रियाज़ ज़ब दुखी होता तो रिजा उसको सम्हालता. रियाज अपनी बहन से वीडियो बनाना सिखा और कुछ कुछ अपने खुद से, कई एप्प्स भी लाया फेस मे निखार के लिए और फिर क्या था लोगो को इनका वीडियो बहुत अच्छा, इन्जॉयमेंट, फनी और बहुत कुछ देखने को मिला और टिकटोक पर ब्रांड बन गया और आज टिकटोक स्टार के नाम से जाना जाता हैँ.
ज़ब रियाज टिकटोक पर छाने लगा तो उन्हें अपनी करियर बनाने के लिए मुंबई जाना था पर घर वाले उन्हें छोटी से उम्र (16 साल ) मे अकेले मुंबई कैसे भेज देते, उसी समय अपने बहन को बोला सपोर्ट मंगा पर रेजा का भी कोलकाता मे अच्छी खासी जॉब लग चूका था, पर अपनी जॉब का परवाह न करते हुए रेजा और भाई रियाज दोनों मुंबई आय और मुंबई शिफ्ट हो गए और दोनों भाई बहन बहुत मेहनत भी किये और आज रियाज टिकटोक वीडियो जैसे प्लेटफार्म पर राज कर रहे हैँ .
कितना कमाते हैँ रियाज़, सैलेरी, सोशल मिडिया /riyaz ka income, salary, social media
आज अपने टैलेंट के दम पर रियाज एक सिलेब्रिटी बन चुके हैँ बड़ी बड़ी कम्पनी उनको ऑफर कर रहे हैँ.

वैसे तो रियाज़ अपने एक शो का एक लाख रूपये चार्ज लेते हैँ. और आज सक्सेस की ओर बढ़ रहे हैँ.
रियाज आज टिकटोक पर ही नहीं सोशल मीडिआ पर भी अपना नाम अच्छी खासी जगह पर पहुंच गया हैँ . इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर हैँ जो आम आदमी के लिए बहुत ज्यादा हैँ.
रियाज़ अली को कई फिल्मो मे से ऑफर आना शुरू भी हो गया हैँ, ऐसे ही अभी अभी एक फ़िल्म की ऑफर मिला जिसमे हीरो के बचपन का रोल करना था,पर रियाज़ ने उस ऑफर को ठुकरा दिया उनका कहना हैँ की मुझे साइड रोल नहीं लीड रोल मे काम करना हैँ.
रियाज़ अली का एल्बम / Riyaz aly ka Album
वैसे तो रियाज़ अपनी स्मार्टनेस और क्यूट से सकल से ज्यादा फेमस और लाखो लड़कियो को अपना दीवाना बनाने वाला फेस और एक्टिंग इनके पास हैँ इसी कारण इन्हे फिल्मो और एलबम्स का ऑफर आना शुर हो गया. हॉल ही मे इनका एल्बम हैँ जो बहुत ही कमाई कर चूका हैँ.
Chocholate, Riyaz & auneet kaur, 8 sep.2020
superstar – Riyaz & anushka sen 8 jan.2020
Daily Daily – Riyaz & Avneet kaur 14 feb 2020
Riyaz aly net worth
रियाज अली हर महीने लगभग 1 से 2 लाख कमाता है और सालाना इनकम की बात करें तो रियाज़ 12 से 15 लाख कमा लेता हैँ. रियाज अली के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, इनके फैन फॉलोविंग बहुत अधिक हैँ जिससे इनको हर शों का 1 से 2 लाख लेता हैँ. इनका कदम आगे बढ़ रहा हैँ और बहुत उचाईयो तक जाने का भी प्रोग्राम भी बना चुके हैँ.
बाइक कलेक्शन /Riyaz ka bike collection’s
Riyaz aly को सबसे ज्यादा Royal Infied bike बहुत पसन्द हैँ और उनका फेवरेट भी अभी उनके पास एक रॉयल इनफील्ड बाइक हैँ जिसका क़ीमत 2 लाख हैँ.
रियाज़ अली को कौन से अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है: Riyaz aly award
जानेमाने टिकटोक कलाकार जो अपने टैलेंट के बल पर आज पुरे इंडिया मे अपना खुद का पहचान बनाया हैँ जिसकी लाखो दीवाने हैँ, कम उम्र मे इतना बड़ा मुकाम हासिल किया हैँ. जी हा रियाज़ को बेस्ट tiktokr होने का इनको क्रोउंड मुसलर का कीमती ख़िताब से नवाज़ा गया हैँ………………
Riyaz ali ka number mil sakta h