अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप एक सही रोजगार समाचार पोर्टल पर आ चुके है। इस साइट के माध्यम से आपको सभी प्रकार की सरकारी नौकरीयों Notification of all Government Jobs & State Government and Upcoming Vacancy से संबंधित जानकारीयां दी जाती है।
इस जॉब पोर्टल पर प्रति-दिन सिर्फ सरकारी नौकरी से जुडी न्यूज़ अपडेट की जाती है। प्रति-दिन अगर सरकारी नौकरियों से संबंधित न्यूज़ चाहते हो, तो आप Official Website से जुड़े रहें, और प्रति-दिन सरकारी नौकरियों से संबंधित न्यूज़ के लिए इस रोजगार समाचार पोर्टल पर आते रहें।
Table of Contents
सरकारी नौकरी क्या होता है?
सरकारी नौकरी का अर्थ यह सकता होता है भारत सरकार द्वारा निकली गयी जॉब या योजनाएं या फिर किसी भी संस्था या सरकारी व किसी के काम करना नौकरी करना होता है। नौकरियाँ बहुत प्रकार के हो सकते हैं। जैसे – सरकारी नौकरियाँ व प्राइवेट नौकरियाँ होती हैं ।
सरकारी नौकरी का महत्व (Important of Govt Jobs)
भारत में सरकारी नौकरीयों को अत्यधिक महत्व दिया जाता है, सरकारी नौकरी की कई लाभ हैं जैसे सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी को वेतनमान से लेकर रहने को घर, गाड़ी, रिटायर होने के बाद पेंशन आदि बहुत से लाभ हैं।
आम लोगो की यह धारणा है की सरकारी कर्म चारी होने पर भविष्य सुरक्षित माना जाता है, एक बार सरकारी कर्मचारी बन जाने पर नौकरी खोने का बहुत ही कम चांस होता है।
यह भी धारणा है की निजी क्षेत्र में कार्य करने पर कम वेतन मिलना और उसमे व्यवसाय में उतार चढ़ाव भी होना। निजी क्षेत्र में नौकरी के परमानेंट होने की कोई गारंटी नही होना भी एक कारण है कि लोग सरकारी कर्मचारी ही बनना पसंद करते हैं।

सरकारी नौकरीयों कैसे प्राप्त करें
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी तलाश समझो दूर हो गयी। हम इस रोजगार समाचार पोर्टल पर आपको सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी दी जाती है हर कोई सरकरी नौकरियों की तलाश में इधर-उधर ना जाने कहा-कहा भटक रहें हैं सिर्फ सरकारी नौकरियों की तलाश में।
सरकारी जॉब पाना आज सपना सा बन गया है, इस आबादी वाले देश में सरकारी नौकरी पाना मनो पत्थर से तेल निकलना या रेत से पानी निकलना के समान हो गया है अर्थात नौकरी मिलना बहुत कठिन हो गया है।
सरकार द्वारा निकली गयी सरकारी जॉब की संख्या बहुत कम होता है और इस सरकरी जॉब में आवेदन करने वालों की संख्या लाखो में होती है और उस सरकारी जॉब में भी भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजा वाद के कारण योग्य अभ्यर्थी को पोस्ट न मिलके किसी ऐसे अभ्यर्थी को दे दिया जाता है जो उस पोस्ट के लिए भ्रष्ट अधिकारी को घूंस दिया हो।
इसी कारण आज अधिकतर युवाओं को जॉब ना मिल पाने के कारण उनके मन में सरकार के प्रति आक्रोश भर जाता है और इसी कारण आज के युवा बेरोजगार हैं।
सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें
सबसे पहले आपको अपना लक्ष्य निर्धारण करना होगा की आप किस क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी बनना पसंद करते हैं उसके बाद उस विभाग एवं पद से संबंधित जानकारियाँ इकठ्ठा कर लें:
पद के लिए शैक्षणिक योग्यता या पात्रता क्या है, परीक्षा पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न जुडी जानकारियां, पिछले वर्ष की प्रश्न पत्र इक्क्ठा करें और उस प्रश्न पत्र को समझने की कोसिस करें की किस प्रकार का प्रश्न आ सकता है उस आधार पर तैयारी करें।
बेसिक तैयारी भी करते रहें , जैसे की :-
- GK का ज्ञान होना आवश्यक है।
- Mathematics & Reasoning strong होना चाहिए।
- सामाजिक-विज्ञान strong होना चाहिए।
- English एवं हिंदी का व्याकरण strong होना चाहिए।
भारत साकार एवं राज्य सरकार द्वारा निकाली गयी सरकारी नौकरियाँ
सरकारी नौकरियाँ भारत साकार द्वारा एवं राज्य सरकार द्वारा अपनी आवश्कता अनुसार अपने विभिन्न विभागों के पूर्ति के लिए सरकारी नौकरियाँ निकलती है भारत साकार द्वारा एवं राज्य सरकार द्वारा निकली गयी सरकारी नौकरियों की जानकारी चाहते हो, तो आप हम से जुड़े रहें। इस जॉब पोर्टल पर भारत साकार एवं राज्य सरकार द्वारा निकली गयी सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी | Government Jobs जैसे :- All India Govt Job, 8th, 10th, 12th, Exam date, Results & Admit Cards, Central Government Job, State Government Job, UPSC, SSC, PSC, Bank Job, Railway Job, Police & Army Job, Teaching Job, Engineering Job आदि।
सरकारी नौकरीयों से संबंधित विभिन्न जानकारीयां (Post Details)
अगर आप सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो सरकारी जॉब से जुडी जानकारी जैसे :- सरकारी जॉब पर आवेदन कैसे करें, शैक्षणिक योग्यता, आयु सिमा, आवेदन प्रक्रिया, आदेवन फीस, आवेदन करने की तिथि, पद हेतु चयन आदि सभी की जानकारी इस पेज पर मिल जाएगी।
सरकारी नौकरी के लिए शैक्षिणक योग्यता (Qualification of Government Jobs)
सबसे पहले सरकार द्वारा प्रकाशित जॉब के लिए अभ्यर्थी के पास पद संबंधित शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है तभी अभ्यर्थी सरकार द्वारा प्रकाशित पद हेतु अप्लाई कर सकते हैं इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी संस्था /बोर्ड /विश्वविद्यालय से कम से क 10th /12th /डिप्लोमा /स्नातक की डिग्री /स्नाकोत्तर की डिग्री होना आवश्यक है तब अभ्यर्थी उस पद हेतु योग्य है।
आयु सिमा ( Age limits)
इच्छुक उम्मीदवार की प्रकाशित पद हेतु आवश्यक आयु सिमा न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिक आयु सिमा लग भाग 40 से अधिक नहीं होनी चाहिए। या सरकार द्वारा विज्ञापित पद हेतु निर्धारित आयु सिमा से अधिक नहीं होनी चाहिए। तथा SC/ST आवेदक होने पर आयु में छूट अधिकतम 05 वर्ष की एवं अन्य वर्ग के आवेदक होने पर 03 की छूट दी जाती है। आयु सिमा से संबंधित विस्तृत के लिए ऑफिसियल वेबसाइट या पीडीऍफ़ अवश्य देख लें।
सरकारी नौकरी के लिए आदेवन फॉर्म कैसे भरें (Application Process)
Govt Jobs Apply:- सरकार द्वारा विज्ञापित पद हेतु उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म भरना होगा। यह आवेदन फार्म ऑनलाइन हो सकता है या ऑफलाइन भी हो सकता है। ऑफलाइनआवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी को ऑफिसियल साइट से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर, आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकल कर भर सकते है आवेदन फॉर्म भरने के बाद ऑफिसियल पर जा कर कर सकते हैं या पोस्ट के माध्याम से भेज दें।
Online आवेदन के लिए संबंधित वेबसाइट पर online form भर दें।
आवेदन फीस (Application fees) – ऑनलाइन आवेदन फिश आमतौर पर 200 से 1000 के बिच होता है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
सीधी भर्ती:सरकारी नौकरियों पर आमतौर पर लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन होता है, पर कई बार कम पदों व निम्न पदों पर भर्ती के लिए सीधी भर्ती की प्रक्रिया को भी अपनाया जाता है, जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से सीधा चयन हो जाता है।
लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती: सरकार द्वारा विज्ञापित पद हेतु योग्य अभ्यर्थी का चयन सर्वप्रथम लिखित परीक्षा के मध्यम से, कौसल परीक्षा, साक्षात्कार एवं अन्य प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवार का चयन की किया जाता है।
सर्वप्रथम लिखित परीक्षा लिया जाता है लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट सूचि तैयार की जाती है उसके उपरांत कौसल परीक्षा, साक्षात्कार लिया जाता है उसके उपरांत योग्य उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है। इन सब में उत्तीर्ण होने वाले योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जाता है।
इच्छुक अभ्यर्थी चयन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर क्लिक कर देख सकते हैं।
ज्यादातर चयन प्रक्रिया हेतु निम्न माध्यम से होगा इन सभी के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति आपके पास होने आवश्यक हैं।
- योग्यता सम्बन्धी 8th, 10th, 12th व कॉलेज का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र।
- आवेदन संबंधित डिग्री।
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र।
- स्थाई जाति प्रमाण पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र।
- विकलांगता प्रमाण पत्र यदि हो तो।
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
- आवेदन के साथ साथ स्वप्रमाणित सेट अपने पास अवश्य रखें।
महत्वपूर्ण तिथि (Important date)
महत्वपूर्ण तिथियों का ध्यान अवश्य रखें जैसे:- आवेदन करने की तिथि, परीक्षा तिथि, कॉउंसलिंग तिथि, साक्षात्कार तिथि आदि।
नौकरी से सम्बंधित प्रश्न और उनके उत्तर:
सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करना चाहिए?
सरकारी नौकरी पाना है, तो यह थोड़ा मेहनत का काम है पर नामुमकिन नहीं है। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी एक नौकरी को फोकस में रखकर इसकी तैयारी शुरू करना होगा।
लगातार प्रयास करने से आपको अपनी म्हणत का फल अवश्य ही मिलेगा।
सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे शुरू करें?
किसी एक नौकरी को ध्यान में रखकर, उसके लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार 1 वर्ष तक कठिन तैयारी कीजिये, आपकी नौकरी अवश्य ही लग जाएगा।
12 वीं के बाद क्या करे सरकारी नौकरी के लिए?
आप जो नौकरी करना चाहते हैं, उसके योग्यता को सबसे पहले हासिल करिये, उसके पश्चात जी-जान से उसकी परीक्षा की तैयारी में लग जाईये।
कौन से अपराध में सरकारी नौकरी नहीं मिलती?
नैतिक मर्यादाओं से जुड़े अपराध में दोषी सिद्ध होने व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए अयोग्य हो जाते हैं। इन अपराधों में हत्या, चोरी, पराजय, अपराध, द्विविवाह, बलात्कार, महिला की अपमानजनक टिप्पणी, शादी के लिए मजबूर करना, वेश्यावृत्ति, जबरन वसूली, डकैती, बाल उत्पीड़न आदि शामिल है।
सबसे आसान जॉब कौन सी है?
सभी जॉब अपनी जगह आसान हैं और कठिन भी हैं: यदि आप उस काम को करना जानते हैं तो वह जॉब आपके लिए सरल है, और नहीं जानते तो वह जॉब आपके लिए कठिन है।
लड़कियों के लिए सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है?
भारत के संविधान ने सभी नागरिकों को समानता का अधिकार दिया है, इसलिए सभी तरह के सरकारी नौकरी लड़के और लड़कियों के लिए होते हैं(सेना की सर्विस में अभी लड़कियों की पोस्टिंग ठीक से शुरू नहीं हुआ है)।
नौकरी के लिए उम्र कितनी चाहिए?
आम तौर पर नौकरी के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के बिच लगती है, और 60 से 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो जाता है, (सेना में 17-26 में शरू व सिविल सेवा में 21 वर्ष में नौकरी शुरू व 60 वर्ष में रिटायरमेंट होता है।)
सरकारी नौकरी कितने साल तक की होती है?
सरकारी नौकरी आमतौर पर 62 वर्ष तक होती है।
सबसे ज्यादा उम्र की सरकारी नौकरी कौन सी है?
टीचिंग जॉब्स, रेलवे और बैंक जॉब्स जैसे नौकरियों में 40 की उम्र तक जॉब लग सकती है।
सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है?
भारत में कैबिनेट सचिव का पद सबसे बड़ा सरकारी पद या नौकरी होती है।
सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है?
IAS और IPS जैसे पद सबसे ज्यादा सैलरी वाला सरकारी जॉब होता है।
हमें यकीन है कि ऊपर दी गई Government Jobs के बारे में विवरण आपके लिए मददगार होगा। नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाईट के संपर्क में रह सकते हैं क्योंकि हम समय-समय पर अपने पेज अपडेट करते रहते हैं।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें और उनको भी अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें। हम आपको नौकरियों से सम्बंधित ताज़ा अपडेट आप तक पहुंचाते रहेंगे।